नागौर: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया नागौर जिले दौरे के दौरान कुचेरा पहुंचे, जहां भाजपा नेता महेंद्र चौधरी, डॉ हापूराम चौधरी के नेतृत्व में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान देर रात कुचेरा पहुंचने पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का जोरदार स्वागत किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने मौजूदा प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. सतीश पूनिया ने कहां की आगामी विधानसभा चुनाव में जनता बदलाव की दिशा में वोट करेगी. कार्यकर्ताओं से मजबूती का आव्हान किया . साथ ही उन्होंने बताया कि जिस प्रकार मौजूदा सरकार पूरी तरह विफल रही , उससे साफ जाहिर हो रहा है कि आगामी चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ है सरकार बनाएगी . साथ ही बताया कि भाजपा सरकार अपनी खूबी के लिए जानी जाती है.


सभी लोग अपने घर 15 अगस्त को फहराए तिरंगा झंडा


इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बताया कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर आजादी के अमृत काल में एक ऐसा अनूठा दृश्य हो जब लोग अपने देश के झंडे के प्रति सम्मान व्यक्त करें और इस लिहाज व्यक्त करें. इस आव्हान पर हम सभी को 15 अगस्त को अपने घर पर तिरंगा झंडा फहराना है. इसके बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का मूण्डवा , नागौर में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया . इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता महेंद्र पाल चौधरी , डॉ हापूराम चौधरी , जगवीर छाबा , अमरचंद जाएगा , रामेश्वर छाबा , मंडल अध्यक्ष से गुणवत जैन , रामबाबू टाक , पुखराज सेवदा , बुटाटी सरपंच पहलाद सेवदा सहित भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे.


Reporter- Damodar Inaniya 


नागौर की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.