डीडवाना : बांगड़ कॉलेज में उड़ रही आचार संहिता की धज्जियां, छात्र मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश
नागौर के डीडवाना राजकीय बांगड़ महाविद्यालय में होने वाले छात्रसंघ चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. चुनाव में जीत के लिए छात्र संगठन पुरजोर तरीके से जद्दोजहद कर रहे हैं.
Deedwana: नागौर के डीडवाना राजकीय बांगड़ महाविद्यालय में होने वाले छात्रसंघ चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. चुनाव में जीत के लिए छात्र संगठन पुरजोर तरीके से जद्दोजहद कर रहे हैं. वहीं, दिन-रात प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं. लेकिन छात्र संगठन आचार संहिता की खुले आम धज्जियां भी उड़ा रहे हैं.
इसी क्रम में बांगड़ कॉलेज परिसर में ही आचार संहिता की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गईं हैं. छात्र संगठनों ने कॉलेज परिसर में ही जबरदस्त ढंग से नारेबाजी कर हुड़दंग मचाया. वहीं, कॉलेज में पर्चे ओर पेम्पलेट उछाल कर और बांटकर खुलेआम छात्र मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश की.आश्चर्यजनक बात यह रही कि छात्र संगठन पुलिस और कॉलेज प्रबंधन के सामने ही कॉलेज परिसर में धज्जियां उड़ाते रहे.
मगर किसी ने भी उन्हें रोकने की जहमत तक नहीं उठाई. कॉलेज परिसर के अंदर ओर सामने से गुजरने वाली मुख्य रोड पोस्टरों व पम्फलेट से पटे रहे. कॉलेज प्रशासन की व्यवस्था महज कॉलेज भवन तक सिमटी रही, जिससे सड़कों पर खूब हुड़दंग होता रहा.
आपको बता दें कि बांगड़ कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव जिले में सबसे बड़े कॉलेज होने के नाते सबसे ज्यादा संवेदनशील भी माने जाते हैं. छात्र गुटों में यहां हर बार आमने सामने की भिड़ंत कई बार बड़ा रूप ले लेती है, ऐसे में यहां आचारसंहिता की पालना कॉलेज प्रशासन के लिए टेढ़ी खीर साबित होता है.
Reporter- Hanuman Tanwar
ये भी पढ़ें- कोटा में रिश्तों का कत्लः चचेरे भाई ने अपने भाई के सीने में चाकू से किया ताबड़तोड़ वॉर, इस बात को लेकर था विवाद
जयपुर: 12 घंटे तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा, देर रात मिली ABVP के प्रत्याशियों को चुनाव लड़ने की अनुमति
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें