Merta: सोनिया और  राहुल गांधी को ED के नोटिस को प्रतिशोध की राजनीति बताते हुए कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने मेड़ता में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.  पार्टी के सदस्यों पर ED की हुई इस कार्रवाई से कांग्रेसियों ने रेली निकाल कर विरोध जताया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- RBSE Rajasthan Board 10th Result 2022 : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं का परिणाम जारी, छात्राओं ने फिर से मारी बाजी


 नागौर जिले के मेड़ता उपखंड के कांग्रेस सेवादल कार्यकर्ताओं ने सेवादल के प्रदेश संयुक्त सचिव चिराग उद्दीन पिंजरा के नेतृत्व में भाजपा की केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. साथ ही कांग्रेस कार्यालय परिसर में इसके खिलाफ विरोध भी जताया.  इसके बाद पब्लिक पार्क के सामने सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए, केंद्र सरकार के विरोध में नारा लगाया .


 बता दें कि, ईडी के जरिए  राहुल गांधी को 13 और सोनिया गांधी को 23 तारीख को पेश होने का नोटिस दिया है . दोनों नेताओं को यह नोटिस नेशनल हेराल्ड मामले में दिया है. सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ईडी ने नई तारीख देते हुए कार्यालय में पेश होने का नोटिस जारी किया. विरोध प्रदर्शन कर रहे प्रदेश संयुक्त चिराग उद्दीन ने कहा कि, हमारे प्रदर्शन का उद्देश्य भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की प्रतिशोध की राजनीति और केंद्र एजेंसियों के दुरुपयोग को उजागर करना है.  राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ईडी के जरिए  नोटिस भिजवा कर परेशान किया जा रहा है. 


इस नोटिस के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता केंद्र सरकार का विरोध करते हुए, सभी राज्यों में कांग्रेसी सांसद और वर्किंग कमेटी के सदस्य ईडी कार्यालय के बाहर सत्याग्रह करेंगे. इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष जगदीश नारायण शर्मा, मेड़ता पूर्व विधायक रामचंद्र जारोडा, सेवादल के ब्लॉक अध्यक्ष खुमाराम जाजड़ा, सिराजुद्दीन सुखाड़िया, रिंया बड़ी ब्लॉक अध्यक्ष हरेंद्र तेतरवाल सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहें.


REPORTER - KAWALJEET SINGH


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें