चूरू से लाडनूं आ रही कार गाय को बचाने के चक्कर में पलटी, 1 महिला की मौत, 15 लोग घायल
Nagaur News: डाबड़ी ब्रिज के पास क्रूजर गाड़ी गाय को बचाने के चक्कर में पलट गई. जानकारी के अनुसार हादसे में एक महिला की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए लाडनूं के सरकारी अस्पताल लाया गया. .
Nagaur, Ladnun: लाडनूं क्षेत्र के डाबड़ी ब्रिज के पास एक गाय को बचाने के चक्कर में क्रूजर गाड़ी पलट गई. हादसे में एक महिला की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को निजी वाहनों की मदद से लाडनूं के सरकारी अस्पताल लाया गया. सूचना के बाद स्थानी पुलिस मौके पर पहुंची. घटना बुधवार रात हुई थी.
यह भी पढ़ें - लादेन पर अस्पताल में ताबड़तोड़ फायरिंग, गोलीबारी में 2 महिलाएं घायल, वीडियो वायरल
जानकारी के अनुसार चूरू से लाडनूं आ रही एक क्रूजर गाड़ी सुजानगढ़ लाडनूं के मध्य डाबड़ी ओवर ब्रिज के पास एक गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना के समय क्रूजर गाड़ी में करीब 1 दर्जन से अधिक लोग सवार थे.
यह भी पढ़ें - भाजपा की जन आक्रोश सभा में देसी रसिया गाने में महिला डांसर ने किया डांस, वीडियो वायरल
सूचना मिलने के बाद जसवंतगढ़ थाना अधिकारी अजय कुमार मीणा मौके पर पहुंचे और निजी वाहनों की मदद सभी घायलों को लाडनूं के सरकारी अस्पताल में भिजवाया. जहां पर उनका प्राथमिक उपचार किया गया. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस उप अधीक्षक राजेश ढाका मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी दी. इस बारे में जसवंतगढ़ थानाधिकारी अजय कुमार मीणा ने बताया कि चूरू से लाडनूं आ रही एक क्रूजर गाड़ी डाबड़ी पुलिया के पास एक गाय को बचाने के चक्कर में पलट गई. घटना में 15 लोग घायल हो गए और एक महिला की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें - खनन क्षेत्र में पैंथर का मूवमेंट से दहशत, ड्राइवर द्वारा बनाया वीडियो हो रहा वायरल
थानाधिकारी ने बताया कि मृतका अजीज बानों(52) पत्नी मनफूल खान की उपचार के दौरान मौत हो गई. वहीं घटना में समीरा (32) पत्नी इमरान खां, शमा(32)पत्नी आबिद, रुखसार(25)पत्नी जाकिर , शकीला(45) असगर, न्यामत बानो(40) अयुब खां, तसबूम(50) पत्नी मनफूल, सिरु(60) पत्नी आजम अली खां, दीपक( 28) पुत्र भगवाना राम, रुखसाना(35) पत्नी भवरु खां, नजिमा(15) पुत्री भवरु खां, जबार खां(45) पुत्र सफी खां, तलीया बानो(40) लाला खां, बैबी(26) पत्नी साजिद, मायरा(2) पुत्री जाकिर, आरिफ खां(38) पुत्र लाल खां घायल हो गईं.
थाना अधिकारी अजय कुमार मीणा ने बताया कि घटना अचानक गाय आने के चलते हो गई थी. गाय को बचाने के चक्कर में चालक ने गाड़ी का संतुलन खो दिया और गाड़ी पलट गई. सभी लोग चूरू के निवासी हैं. जो लाडनूं के बड़ा अपने रिश्तेदारों के यहां आ रहे थे. पुलिस ने मृतका के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. जिसका आज पोस्टमार्टम किया जाएगा.
Reporter- Hanuman Tanwar