bharatpur News: रुदावल थाना इलाके में पैंथर के मूवमेंट से लोगों में दहशत का माहौल है. ट्रैक्टर ड्राइवर द्वारा पैंथर का वीडियो बनाए जाने के बाद लोगों ने वन विभाग को जानकारी दी, जिसपर विभाग का कहना है कि फुट प्रिंट लेने के बाद ही साफ हो पाएगा की वह पैंथर है टाइगर.
Trending Photos
Bharatpur: भरतपुर के रुदावल थाना इलाके में पैंथर का मूवमेंट देखा गया. पैंथर को एक ट्रैक्टर के ड्राइवर ने देखा तो उसे अपने मोबाइल में कैद कर लिया. घटना का जब लोगों को पता लगा तो पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया. जिसके बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. वहीं वन विभाग का कहना है की फुट प्रिंट लेने के बाद ही साफ हो पाएगा की वह पैंथर है टाइगर है.
भरतपुर में पैंथर का मूवमेंट से दहशत, ड्राइवर द्वारा बनाया वीडियो हो रहा वायरल#Bharatpur #tiger pic.twitter.com/jThjTELhBw
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) January 5, 2023
बताया जा रहा है कि बंशी पहाड़पुर के सिर्रोंद इलाके में कल एक ट्रैक्टर पत्थर लोड कर आ रहा था. तब उसे खनन क्षेत्र में एक पैंथर दिखाई दिया. पैंथर को देख ट्रैक्टर के ड्राइवर ने उसका वीडियो बना लिया, और आसपास के लोगों को पैंथर के मूवमेंट के बारे में बताया. जिसके बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. जिसके बाद ग्रामीणों ने पैंथर के मूवमेंट की सूचना वन विभाग को दी.लेकिन वीडियो सामने आने के बाद आसपास के लोगों का कहना है कि, वह पैंथर ही है, जो खनन क्षेत्र में घूम रहा है.
यह भी पढ़ें - लादेन पर अस्पताल में ताबड़तोड़ फायरिंग, गोलीबारी में 2 महिलाएं घायल, वीडियो वायरल
वीडियो में दिखाई दे रहा जानवर शरीर के आकार से पैंथर की तरह लग रहा है, पैंथर के मूवमेंट के बारे वन विभाग को सूचना दे दी गई है. हालांकि पैंथर ने कोई जानवर को नुकसान नहीं पहुंचाया है, वहीं पैंथर के मूवमेंट की खबर लगने के बाद ग्रामीण घरों से निकलने में कतरा रहे हैं.वन विभाग के रेंजर जितेंद्र चौधरी का कहना है की, बंध बारेठा वन्यजीव क्षेत्र में कई दिनों से पैंथर का मूवमेंट है साथ ही नहरौली क्षेत्र में टाइगर का मूवमेंट देखा गया था कुछ दिन बाद टाइगर का मूवमेंट करौली क्षेत्र में मिला है. वन विभाग सिर्रोध क्षेत्र में भेजी गई है, वीडियो को एक्सपर्ट के लिए भेज दिया है. पगमार्क लेने के बाद ही साफ़ होगा की यह टाइगर है या पैंथर.