डीडवाना न्यूज: डीडवाना जिला परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग बकाया टैक्स सहित बकाया राजस्व को लेकर कमर कस चुका है.  विभाग बकाया वसूली के लिए आगामी दिनों अभियान चलाकर विभाग की बकाया राशि वसूलने का काम करेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिला परिवहन विभाग द्वारा बकाया राजस्व वसूली को लेकर बकायेदार वाहन मालिकों की जमीन चिन्हित करने के लिए जिले के तहसीलदारों को बकाया वाहनों की सूची और उनके जानकारी तहसीलदारों को भेजकर उनकी जमीन चिन्हित करने के लिए नोटिस दिया गया है. 


गौरतलब है कि पीएससी 2017 -18 में 39 और सीएलजी 2018 -19 में 20 वाहनों का टैक्स और राजस्व बकाया चल रहा है, विभाग अब बकाया राजस्व वाले 59 वाहनों की 21 लाख की राशि और राजस्व वसूलने के लिए पूरी तरह तैयार है. तहसीलदार द्वारा जमीन चिन्हित करने के बाद जमीन कुर्की की कार्रवाई करके बकाया राजस्व वसूली की जायेगी. जिला परिवहन अधिकारी डॉ मखन लाल ने बताया कि यह 59 वाहन पुराने हो चुके है और बकाया वाले पुराने वाहन सड़क पर चलना वाहन मालिकों द्वारा बंद किया जा चुका है. विभाग को वाहन मालिकों द्वारा वाहनों को खुर्द बुर्द करने की भी सूचना और अंदेशा है.