Kheenvsar: आजादी के 70 साल बाद कई गांवों और ढाणियों में बिजली पहुंची है, लेकिन खींवसर विधानसभा क्षेत्र के कई गांव और ढाणियों ऐसी हैं, जहां के 3000 घरों में बिजली नहीं पहुंच पाई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर हर गांव तक विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए शुरू की गई दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के क्रियान्वयन में प्रदेश सरकार विफलता और निम्न स्तरीय द्वेषपूर्ण राजनीति का परिणाम है कि खींवसर के 3000 घर आज भी अंधेरे है, यह कहना है भाजपा नेता धनंजय सिंह खींवसर का. 


यह भी पढ़ें- खींवसर में हनुमान बेनीवाल ने युवाओं को दिया खास ज्ञान, कहा- बरगलाने वालों से रहें दूर


 


धनंजय सिंह खींवसर ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर गांव तक बिजली पहुंचाने का संकल्प लिया गया था और इस योजना के माध्यम से आजादी के 70 साल बाद कई गांवों और ढाणियों में बिजली पहुंची है, लेकिन खींवसर विधानसभा क्षेत्र के कई गांव और ढाणियों ऐसी है जहां के 3000 घरों में बिजली नहीं पहुंच पाई है. योजना के तहत कुछ गांव में बिजली की लाइन और खंभे लगे हैं लेकिन प्रदेश का प्रशासनिक अमला विद्युत कनेक्शन घर तक नहीं पहुंचा पा रहा है और कहीं कहीं तो खंभे भी नहीं लगे हैं. 


ग्रामीणों को बिजली नहीं मिल रही
खींवसर ने कहा कि योजना के कार्यान्वयन के लिए राज्य द्वारा संचालित पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन एवं रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन नोडल एजेंसी को जिम्मा सौंपा गया है. यह नोडल एजेंसी ऐसे गांव ढाणी जहां अभी तक बिजली नहीं पहुंची है. उनका सर्वे कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करती है लेकिन ऐसा लगता है कि ओछी मानसिकता और द्वेष पूर्ण राजनीति के चलते कई घरों को जानबूझकर बिजली के कनेक्शन से वंचित रखा जा रहा है. सर्वे सूची में नाम नहीं होने के कारण यहां रहने वाले ग्रामीण बिजली कनेक्शन की बात करते हैं तो उन्हें भारी भरकम राशि का एस्टीमेट पकड़ा दिया जाता है. एस्टीमेट की राशि लगभग 10 सालों के विद्युत खर्च के बराबर होती है ऐसे में ग्रामीण ना तो एस्टीमेट कि यह राशि जमा करवा पाते हैं और ना ही उन्हें बिजली कनेक्शन मिल रहा है. 


सड़कों पर किया जाएगा आंदोलन
धनंजय सिंह ने कहा कि उन्होंने ऐसी कई ढाणियों का दौरा कर वहां रहने वाले ग्रामीणों से बात की है. खींवसर ने बताया कि वह स्वयं अपने स्तर पर ऐसी ढाणी और परिवारों को चिन्हित कर रहे हैं और यह सर्वे रिपोर्ट प्रशासनिक अधिकारियों और विद्युत विभाग के अधिकारियों को दी जाएगी. उन्होंने कहा कि यदि इसके बावजूद भी इन घरों तक बिजली नहीं पहुंची तो इसके लिए सड़कों पर आकर आंदोलन भी किया जाएगा.


Reporter - Damodar Inaniyan