मकराना में बिजली चोरी मामले में विद्युत विभाग ने 24 के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा, होगी कानूनी कार्रवाई
जुर्माना राशि जमा नहीं करवाने पर 24 उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली विभाग के अधिकारियों ने मकराना में बिजली चोरी निरोधक पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज कराया हैं.
Makrana: जुर्माना राशि जमा नहीं करवाने पर 24 उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली विभाग के अधिकारियों ने मकराना में बिजली चोरी निरोधक पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज कराया हैं. थानाधिकारी बाबूलाल ने बताया कि सहायक अभियन्ता सतर्कता लाडनू सुनिल कुमार सिंह, अधिशाषी अभियन्ता सतर्कता सीकर नन्दकिशोर वर्मा व सहायक अभियन्ता सतर्कता नीमकाथाना बलबीर सिंह ने जरिए डाक विद्युत चोरी करने वाले मालसिंह, जफार खान, भंवरलाल, सालगराम , गोपाल पुत्र कन्हैयालाल सैन निवासी दोलतपुरा, मुन्ना शेख, ओमप्रकाश , जगदीश , लालाराम , मगाराम , रामनिवास , इकरम , मोहम्मद शकिर , मोहम्मद उस्मान , किशनाराम, भीवाराम, उमाराम , त्रिलोकचन्द , चुनाराम, मुजिम, लक्ष्मण सिंह, जस्सु खां, गुलशन बानो, रमजान खान के विरूद्ध वीसीआर की जुर्माना राशि जमा नहीं कराने पर एफआईआर दर्ज कराई गई हैं.
उन्होंने बताया कि जुर्माना राशि जमा नहीं कराने पर उपरोक्त उपभोक्ताओ और गैर-उपभोक्ताओ को गिरफ्तार कर नागौर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा.
बता दें कि डिस्कोम की तरफ से आने वाले दिनों में भी बिजली चोरी पर लगाम लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. आने वाले दिनों में और डिफाल्टर के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई विभाग की तरफ से कार्रवाई की जाएगी.
Reporter: Hanuman Tanwar
खबरें और भी हैं...
निकाह के बाद IAS अतहर की बेगम महरीन कुछ अलग अंदाज में आई नजर, फोटोज हो रही वायरल
बेनीवाल पर 3 साल पहले हुए हमले को लेकर अब FIR दर्ज, आरोपियों में पहला नाम हरीश चौधरी