कोविड का शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करवाएं- कलेक्टर पीयूष समारिया
जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने गुरुवार को कलक्ट्रेट परिसर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में वर्चुअल माध्यम से आयोजित ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. बैठक में उन्होंने कहा कि कोविड टीकाकरण शत प्रतिशत करवाएं.
Nagaur: नागौर जिला कलेक्टर ने आज ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण के निर्देश दिए हैं. कोविड टीकाकरण के लक्षित वर्ग का शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करवाएं, सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी टास्क फोर्स की बैठक नियमित रूप से करवाएं और विद्यालय प्रधान से छात्रों के शत प्रतिशत टीकाकरण का प्रमाण पत्र भी लें. यह बात जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने गुरुवार को कलक्ट्रेट परिसर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में वर्चुअल माध्यम से आयोजित ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में कही. उन्होंने प्रशासन शहरों के साथ अभियान के तहत 15 जुलाई के बाद से अब तक पट्टा वितरण की स्थिति की समीक्षा कर सरकारी संस्थाओं को जारी पट्टों की प्रगति जानी और शिविर का अधिकतम लाभ लेने और वंचित सरकारी भवनों के पट्टे अभियान के तहत बनवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें: लंपी संक्रमण से लड़ाई में होम्योपैथी बन सकती है बड़ा हथियार, आए सकारात्मक नतीजेजिला कलेक्टर समारिया ने 18 सितंबर से राज्य के 24 जिलों (नागौर शामिल) में शुरू हो रहे पल्स पोलियों एसएनआईडी अभियान के लिए कहा कि अभियान का अधिकतम प्रचार प्रसार करें और सभी विभाग आपसी समन्वय से इसे सफल बनाएं.वहीं उन्होंने पालनहार रिन्यूअल में जिले की स्थिति पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को बचे हुए बच्चो का पालनहार योजनांतर्गत रिन्युअल पूर्ण करने के निर्देश दिए. इसके बाद पोर्टल संबंधी तकनीकी समस्या के लिए लिखित में संवाद करने की बात भी कही.
उन्होंने मतदाता पहचान पत्र के आधार लिंकेज संबंधित कार्य के लिए कम प्रगति वाले बीएलओ को मोटिवेट करने और नियमित रूप से मॉनिटरिंग कर अधिकतम प्रगति दर्शाने के निर्देश दिए. इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया ने सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को नामांतरण से संबंधित पेंडेंसी को निपटाने, संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करने, निस्तारण करने, सीएमओ के श्वेत और नीला पत्र से संबंधित पत्र के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए. वीसी में उपखंड अधिकारी सुनील पंवार, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. महेश कुमार मीणा, सीएमएचओ डॉ. महेश कुमार वर्मा उपस्थित रहे वहीं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीरालाल मीणा सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े.
Reporter- Hanuman Tanwar
अन्य खबरें: भरतपुर में तीन तलाक का मामला आया सामने, पहली बीवी को मारपीट कर घर से निकाला और कर ली दूसरी शादी