गोगामेड़ी हत्याकांड में घायल स्कूटी चालक को मुआवजा देने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
श्री राष्ट्रीय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में एक स्कूटी चालक भी घायल हो गया.
Gogamedi Murder Case: श्री राष्ट्रीय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में एक स्कूटी चालक भी घायल हो गया. घायल स्कूटी चालक हेमराज खटीक को मुआवजा देने और आरोपियों को सजा दिलवाने की मांग को लेकर खटीक समाज ने मकराना में प्रदर्शन किया और राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी जेपी बैरवा को ज्ञापन सौंपा गया.
आपको बता दें कि खटीक समाज ने जगदीश खटीक के नेतृत्व में सोमवार को प्रदर्शन किया. ज्ञापन में बताया कि गोगामेड़ी के हत्यारों ने फरार होने के लिए वहां से गुजर रहे स्कूटी चालक हेमराज खटीक को जबरन रुकवा कर स्कूटी मांगी और मना करने पर उसे दो गोलियां मारी गई. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में चल रहा है. उन्होंने हेमराज के परिवार को 25 लाख रुपए का आर्थिक मुआवजा देने, परिवार में किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी, परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने, उनकी तीनों बेटियों की शिक्षा का खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन करने, मुख्यमंत्री योजना के अन्तर्गत एक मुक्त हाउसिंग बोर्ड का मकान देने, जयपुर में अच्छी जगह पर मुफ्त में एक सरस डेयरी बूथ का आवंटन किए जाने की मांग की हैं. उन्होंने बताया कि अगर शीघ्र ही मांगे नहीं मानी जाती हैं तो प्रदेश स्तर पर सामूहिक रूप से धरना प्रदर्शन किया जाएगा.
इस दौरान रामेश्वर पहाड़िया, जगदीश खिची, फूलचंद नाराणिया, गंगाराम मेघवाल, विकास टांक, जानकीलाल टेपण, फूल चन्द परेवा, राकेश चावला, छितरमल पिण्डार, ओमप्रकाश परेवा, ओमप्रकाश चावला, ओमप्रकाश बिनावरा, मनोज कुमार परेवा, अजय वीर सिंह मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-