Makrana: राजस्थान के मकराना शहर के दो मस्जिद से बोरावड जाने वाले मार्ग पर आज मंगलवार को दो पक्षों में आपसी कहासुनी को लेकर जमकर मारपीट हुई. इलाज के लिए उन्हें राजकीय उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया तो वहां पर भी जमकर मारपीट की. आपको बता दें कि शहर के दो मस्जिद रोड़ पर दो पक्षों में झगड़ा हो गया, जिसमें दोनों पक्षों के एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- मानसून आगमन बारिश को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट Weather Update Rain Alert Rajasthan


साथ ही बाद हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दोनों पक्षों में पुनः झगड़ा हो गया और पुलिस की मौजूदगी में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान पुलिस जाप्ता आने पर शांति हो गई. जानकारी अनुसार टीबा मोहल्ला निवासी अब्दुल रशीद चौधरी पुत्र हाजी सुलेमान अपनी बेटी के ससुराल जा रहा था. दो मस्जिद रोड़ पर आलम खत्री की मुर्गा, मच्छी की दुकान है, जहां आलम वगैराह बैठे थे. 


इस दौरान अब्दुल रशीद और आलम में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जिसके बाद दोनों पक्षों के दर्जनों महिला पुरूष मौके पर पर पहुंच गए और झगड़ा करने लगे, जिसमें चौधरी पक्ष के अब्दुल रशीद पुत्र हाजी सुलेमान चौधरी उम्र 54 वर्ष के वर्ष, नोशद पुत्र अब्दुल रशीद उम्र 27 वर्ष, रियाज पुत्र फयाज अहमद उम्र 27 वर्ष, लियाकत पुत्र अब्दुल शकूर उम्र 24 वर्ष, मुमताज पत्नी फयाज अहमद उम्र 52 वर्ष, कुबरा पत्नी अब्दुल रशीद उम्र 50 वर्ष, अब्दुल कयूम पुत्र हाजी सुलेमान के शरीर पर चोटें आई हैं. 


वहीं दूसरे पक्ष के मोहम्मद आलम सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए. सूचना मिलने पर मकराना कस्बा चौकी इंचार्ज हैड कांस्टेबल जीवराज सिंह और मकराना थाना के एएसआई जगदीश मीणा मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घायलों को शहर के राजकीय उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां दूसरे पक्ष के घायल आने के बाद दोनों पक्षों में फिर से झगड़ा शुरू हो गया और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हुई. घटना के बाद पुलिस जाब्ता के आने पर शांति व्यवस्था बन गई. मामले को लेकर फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से रिपोर्ट नहीं दी गई है.


Reporter: Hanuman Tanwar