Makrana, Nagaur News: नगौर जिले के मकराना शहर के गुणावती क्षेत्र में स्थित एक मार्बल फैक्ट्री में ड्रैसिंग पर कटिंग का काम करने वाले एक मजदूर की रविवार देर रात पत्थर के नीचे दबने से मौत हो गई.
हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद करते हुए सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां शव को मोर्चरी में रखवाया गया. शव को सोमवार  दोपहर में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस हादसे की मृतक के बेटे श्री राम ने पुलिस को मामले की रिपोर्ट दायर की हैं. जानकरी अनुसार नेमीचंद , गुणावती स्थित चित्रा मार्बल में काम करता था. जहां रविवार रात को काम के दौरान एक पत्थर नेमीचंद  के ऊपर आकर गिर गया जिसके नीचे दबने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर मकराना थाना हैड कांस्टेबल जीवराज मय जाब्ता  मौके पर पहुंचे. 


मृतक के शव को कब्जे में लेकर राजकीय उप जिला चिकित्सालय मकराना की मोर्चरी में रखवाया. जहां अस्पताल में सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. मृतक के बेटे श्रीराम ने रिपोर्ट में बताया कि उसके पिता नेमीचंद प्रजापत गुणावती स्थित चित्रा मार्बल फैक्ट्री में मार्बल ड्रेसिंग मशीन पर कटिंग का काम करते थे. रविवार रात करीब 12 बजे काम के दौरान एक पत्थर फिसलकर उसके पिता के ऊपर गिर गया जिससे उनकी मौत हो गई.
 उधर, मकराना पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी हैं.


Reporter: Hanuman Tanwar


खबरें और भी हैं...


Nagaur News: वनरक्षक भर्ती परीक्षा पेपर आउट, हनुमान बेनीवाल बोले- गहलोत सरकार की नाकामी का उदाहरण


CM अशोक गहलोत ने गैस सिलेंडर ब्लास्ट में मारे गए लोगों के परिजनों से की मुलाकात