जसनगर में नवनिर्मित पक्षीघर का हुआ उद्घाटन, पेश की मिसाल
उपाध्याय कमल कन्हैयालाल मसा की स्मृति में नवनिर्मित पक्षीघर का उद्घाटन किया गया. अन्य जिलों से आये हुए अतिथियों को साफा और मोतियों की माला पहनाकर स्वागत किया गया. पक्षियों के लिए पक्षिघर बनने के बाद सर्दी, गर्मी और बारिश के समय में अब पक्षियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी.
Nagaur: उपाध्याय कमल कन्हैयालाल मसा की स्मृति में चंचल देवी बालचंद लुणावत चैरिटेबल ट्रस्ट चाचियावास अजमेर के सौजन्य से नवनिर्मित पक्षीघर का उद्घाटन किया गया. अन्य जिलों से आये हुए अतिथियों को साफा और मोतियों की माला पहनाकर स्वागत किया गया.
मंच का संचालन सम्पतराज गुगलिया ने मायड़ भाषा मे किया. इस अवसर पर महाश्रमण उप प्रवर्तक विनय मुनि मसा वागीश, गौतम मुनि मसा गुणाकर, संजयमुनि मसा, सागरमुनि मसा शुभम् मौजूद रहें. वहीं पक्षियों के लिए पक्षिघर बनने के बाद सर्दी, गर्मी और बारिश के समय में अब पक्षियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी. तेज बारिश, आंधी, धूप से भी पक्षियों को आराम मिलेगा.
इसके उद्घाटन करने वालो में टीकमचंद लुणावत, पारसमल लुणावत, उत्तमचंद लुणावत, रमेशचंद लुणावत, संतोष चंद लुणावत समेत अन्य मौजूद थे.
इस अवसर पर श्री मरुधर केसरी गौशाला अध्यक्ष हनुमान चंद बोरुंदीया, श्री कबूतरण ट्रस्ट अध्यक्ष प्रभु सिंह राजपुरोहित, व्यवस्थापक चेनराज भंडारी, सुंदर सिंह यादव जसनगर सरपंच प्रतिनिधि दुलाराम सांखला पूर्व सरपंच माणक राम चोटिया समाजसेवी भामाशाह संपत राज गुगलिया संपत राज बोरुंदीया भामाशाह गुदाराम गुर्जर सोहनलाल भाटी मंडल सदस्य हाउ लाल माली मौजूद थे.
साथ ही साथ युवा समाजसेवी परमाराम माली नदी पुरा चंद्र राम चोटिया रामस्वरूप टेलर तेजराज प्रजापत प्रकाश चंद टेलर के अलावा मूलचंद सोनी जितेंद्र बोरुंदीया दिनेश महेश्वरी और रामलाल गुर्जर बलराम भींचर सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Report: Damodar Inaniyan