जायल: मॉडल स्कूल के दो छात्रों का राज्यस्तरीय योगा ओलंपियाड मे चयन, हुआ शानदार स्वागत
नागौर के जायल में स्थानीय स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल के उवेश और योगेंद्र का राज्यस्तरीय योगा ओलंपियाड में चयन हुआ है. इस मौके पर विद्यालय में छात्रों का स्वागत किया गया.
Jayal, Nagaur: स्थानीय स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल के उवेश और योगेंद्र का राज्यस्तरीय योगा ओलंपियाड में चयन होने पर विद्यालय में छात्रों का स्वागत किया गया, चयनित छात्र राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 10 नवंबर को बीकानेर जिले में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे.
स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल योगा ओलंपियाड में राज्य स्तर पर चयनित छात्र उवेश और योगेंद्र का विद्यालय परिवार द्वारा स्वागत कर उत्साहवर्धन किया गया. प्रधानाचार्य महेंद्र राम चौधरी ने बताया कि विद्यालय के होनहार छात्र उवेश और योगेंद्र का चयन राज्य स्तरीय योगा ओलंपियाड में चयन हुआ है, जो विद्यालय सहित सम्पूर्ण ब्लॉक के लिये गर्व की बात है.
यह भी पढे़ं- Nagaur: विधायक चेतन डूडी ने 12 सेक्टर की 316 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बांटे मोबाइल
विद्यालय की प्रतिभाओं द्वारा समय समय पर राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहरा चुके हैं. राज्य स्तरीय योगा ओलंपियाड में चयनित छात्र राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बीकानेर जिले में 10 नवंबर को महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जवाहर भीनासर में होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे.
चयनित छात्रों का विद्यालय में स्वागत
योगा ओलंपियाड में राज्य स्तर पर चयनित छात्र उवेश और योगेंद्र का विद्यालय परिवार द्वारा स्वागत कर उत्साहवर्धन किया गया. कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक सत्यनारायण कच्छावा ने चयनित छात्रों का माला पहनाकर स्वागत किया और कहा कि विद्यालय की प्रतिभाओं ने समय समय पर अनेक प्रतिस्पर्धाओ में अच्छा प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है.
योग शिक्षक प्रीतम पाराशर ने योगा ओलापियड में चयनित छात्रों को प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन करने पर बधाई देकर उत्साहित किया गया. इस दौरान कार्यक्रम में योग शिक्षक श्रवण कुमार सामोता ,प्रीतम पाराशर, सत्यनारायण कच्छावा, प्रदीप कुमार शर्मा, पीथाराम आदि मौजूद रहे.
Reporter - Damodar Inaniyan