Nagaur: विधायक चेतन डूडी ने 12 सेक्टर की 316 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बांटे मोबाइल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1430413

Nagaur: विधायक चेतन डूडी ने 12 सेक्टर की 316 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बांटे मोबाइल

प्रदेश को अशोक गहलोत सरकार द्वारा 23 फरवरी 2022 को बजट में घोषणा की गई थी कि राजस्थान की 1.33 करोड़ महिलाओं को फ्री स्मार्टफोन देने की घोषणा की गई थी घोषणा की क्रियानवती शुरू की जा रही है.

Nagaur: विधायक चेतन डूडी ने 12 सेक्टर की 316 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बांटे मोबाइल

Nagaur: प्रदेश को अशोक गहलोत सरकार द्वारा 23 फरवरी 2022 को बजट में घोषणा की गई थी कि राजस्थान की 1.33 करोड़ महिलाओं को फ्री स्मार्टफोन देने की घोषणा की गई थी घोषणा की क्रियानवती शुरू की जा रही है. प्रदेश की महिलाओं को हाईटेक करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा स्मार्ट फोन वितरण का जिम्मा फिलहाल महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आज डीडवाना के पंचायत समिति कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन कर सबसे पहले आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मोबाइल वितरण की शुरुआत की गई.

यह भी पढ़ेंः कहानी रंगा-बिल्ला की, जिनके कांड से नाराज लोगों ने अटल बिहारी वाजपेयी पर बरसाए पत्थर

कार्यक्रम में स्थानीय विधायक चेतन डूडी ने शिरकत की और स्थानीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन का वितरण किया गया समारोह में महिला एवं बाल विकास विभाग के 12 सेक्टर की 316 की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सबसे पहले मोबाइल वितरण किये गए.

यह भी पढ़ेंः गजब की कला: उड़ीसा का एक ऐसा कलाकार, जिसने ओड़िसी नृत्य करते-करते बना डाली पेंटिंग

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अब पेपरलैस और हाई टेक होने जा रही है. कर्तकर्ता स्मार्ट मोबाइल से सरकार की योजनाओं का डेटा आनलाइन भेज सकेगी. साथ ही मोबाइल के माध्यम से ही आंगनबाड़ी कर्तकर्ताओ की हाजिरी लग सकेगी.  साथही एप के माध्यम से पोषण वितरण की जानकारी भी अब ऑनलाइन अपडेट होगी.  कार्यकर्ता सरकार द्वारा संचालित टीकाकरण अभियान की कार्यवाही भी ऑनलाइन दर्ज करके सरकार तक भेजेगी.  सरकार की मंशा के अनुसार पेपरलेस और हाईटेक होने के साथ साथ इससे विभाग में गड़बड़ी की शिकायत भी दूर होगी. साथ ही अब सरकार जल्द ही स्मार्ट फोन वितरण आम महिलाओ को जल्द करेगी. 

Reporter- Hanuman Tanwar

Trending news