Khinvsar By Election 2024 Results Live,  Kanika Beniwal VS Ratan Chaudhary or Revantram Danga: राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदाताओं ने मतदान किया. खींवसर विधानसभा सीट पर इस बार बीजेपी, कांग्रेस और आरएलपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. यहां पर पिछले कई चुनावों में बीजेपी और आरएलपी के बीच सीधा मुकाबला रहा है, लेकिन इस बार कांग्रेस ने भी अपनी जीत की उम्मीदें बढ़ा दी हैं. इस सीट से बीजेपी के रेवंतराम डांगा (Revantram Danga) आगे चल रहे हैं, जिनकी जीत लगभग तय है. 


Khinvsar By Election 2024 Results Live


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महाजन ने चुनाव को लेकर अधिक जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान के 7 निर्वाचन क्षेत्रों में हुए उपचुनाव में कुल 69.72 प्रतिशत मतदान हुआ है. यह आंकड़ा साल 2023 में विधानसभा आम चुनाव के दौरान हुए 74.74 प्रतिशत मतदान से कम है. खींवसर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव के दौरान मतदान प्रतिशत बढ़कर 75.8 हो गया, जो कि साल 2023 के मतदान प्रतिशत 73.49 से अधिक है. उपचुनाव में सर्वाधिक मतदान खींवसर में हुआ है.


भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान की खींवसर विधनासभा सीट से रेवंतराम डांगा पर भरोसा जताते हुए मैदान में उतारा है, वहीं कांग्रेस ने रतन चौधरी को जीत का परचम लहराने के लिए भेजा है. इसके अलावा आरएलपी ने कनिका बेनीवाल को चुनावी रण जीतने के लिए भेजा है.


राजस्थान में हुए उपचुनाव में सात विधानसभा क्षेत्रों में कुल 69.7% मतदान हुआ. इस दौरान सबसे ज्यादा मतदान खींवसर में हुआ, जहां 75.8% वोट पड़े. रामगढ़ में 75.3%, चौरासी में 74.4%, सलूंबर में 67.9%, झुंझुनू में 66.3% और देवली-उनियारा में 65.5% मतदान हुआ. दौसा में सबसे कम 62.4% मतदान हुआ. उपचुनाव में झुंझुनू, रामगढ़ और सलूंबर में महिलाओं का मतदान पुरुषों की तुलना में अधिक रहा. खींवसर में उपचुनाव में महिलाओं की भागीदारी 2023 में 72.22% से बढ़कर 74.61% हो गई.