Ladnun: भूतोड़िया ग्राउंड में डांडिया का लोग ले रहे मजा, 4 अक्टूबर तक होगा आयोजन
कस्बे के भूतोड़िया ग्राउंड में आयोजित हो रहा धार्मिक आयोजन आगामी 4 अक्टूबर तक आयोजित होगा.
Ladnun: राजस्थान के लाडनूं नगर में नवरात्रि पर लाडनूं युवा मंच के तत्वावधान में नौ दिवसीय दुर्गा पूजा और डांडिया गरबा महोत्सव का आयोजन परवान पर है. कस्बे के हजारों भक्त पंडाल में पहुंचकर मां के दर्शन कर रहे हैं. शनिवार रात्रि को भी बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने पहुंचकर गरबा में भाग लिया.
कस्बे के भूतोड़िया ग्राउंड में आयोजित हो रहा धार्मिक आयोजन आगामी 4 अक्टूबर तक आयोजित होगा. महिलाएं और युवतियां अलग-अलग वेशभूषा के साथ गरबा में भाग ले रही है. युवा मंच के तत्वावधान में हो रहे आयोजन में भाग लेने वाले बेस्ट परफॉर्मर को इनाम भी दिया जा रहा है. इसके अलावा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सही जवाब देने वाले प्रतिभागियों को भी युवा मंच की तरफ से सम्मानित किया जा रहा है.
रात करीब 8:00 बजे कार्यक्रम शुरुआत होने के साथ ही कस्बे की महिलाएं उत्साह के साथ यहां पहुंच कर मां दुर्गा के दर्शन कर रही है. डांडिया और गरबा स्थल के चारों कॉर्नर में विशाल एलईडी वॉल लगाई गई है. जिसमें पंडाल में चल रहे महोत्सव का लाइव टेलीकास्ट किया जा रहा है.
जानकारी के लिए बता दें कि महिलाओं-पुरूषों के लिए बैठने के लिए स्टेडियम नुमा व्यवस्था की गई है. जहां पर हजारों लोग हर दिन रात्रि में होने वाले गरबा डांडिया का आंनद ले रहे है. इस दौरान कार्यक्रम में अजमेर एएसपी रघुवीर प्रसाद शर्मा ने भी यहां पहुंच कर मां के दर्शन किए और आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लिया.
9 दिन तक आयोजित हो रहे धार्मिक आयोजन को लेकर लाडनूं पुलिस ने व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर रखी है. थानाधिकारी राजेंद्र सिंह कमांडो खुद गरबा स्थल पर व्यवस्थाएं देख रहे हैं. इसी तरह आज लाडनूं के सेवग चौक स्थित सच्चियाय माता मंदिर में जागरण का आयोजन होगा. जिसमें दूरदराज से आए गायक कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे. कस्बे के प्रसिद्ध करणी माता मंदिर में भी विशेष आयोजन हो रहे हैं. यहां पर अलग-अलग झांकियां भक्तों का मन मोह रही है.
रिपोर्टर- हनुमान तंवर
Jaipur : मौजूदा भर्तियों में नई अधिसूचना के तहत आयु सीमा में छूट दिलवाने से हाईकोर्ट का इनकार