Landun: इस दौरान विद्यालयों में गुरू वंदन छात्र अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. स्थानीय मौलाना आजाद उच्च माध्यमिक विद्यालय, संस्कार उच्च माध्यमिक विद्यालय और लाड मनोहर बाल निकेतन उमावि में शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया. जिसमें मौलाना उमावि विद्यालय के शिक्षक शाहरूख पंवार, सैयद अब्दुल मलिक, मेहनाज बानो व निहालसिंह राणावत का और विद्यार्थी मोहम्मद शरीफ खान मोयल, सानिया बानो व आईना बानों को सम्मानित किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

परिषद के शांतिलाल बैद, रमेशसिंह राठौड, पुरूषोतम सोनी व डॉ. वीरेन्द्र भाटी मंगल द्वारा माला, शॉल, व मोमेंटो भेंट कर अभिनंदन किया. इसी क्रम में स्थानीय संस्कार उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों का सम्मान किया गया है. जिसमें परिषद के सुशील पीपलवा, सीए नितेश माथुर, बेगाराम प्रजापत, नानक आडवाणी, गणेश चौहान ने शिक्षक रामनिवास मेघवाल, रविप्रसाद सुनिता प्रजापत को सम्मानित किया गया। वहीं विद्यार्थियों में खुशी टाक, नाजमीन बानो, हरिओम सोनी, अब्दुल बहाव, उर्वी गोदारा, हिमालय कोठारी को सम्मानित किया गया.


सीए नितेश माथुर ने भारत विकास परिषद की गतिविधियों की जानकारी देते हुए परिषद के उद्देश्यों के बारे में बताया. इसी प्रकार स्थानीय लाड मनोहर बाल निकेतन विद्यालय में परिषद के अध्यक्ष महेन्द्र बाफना, सीए सुरेश जाजू, सचिव प्रकाश सोनी, प्रवीण बरडिया, ललित सोनी, हर्षवर्द्धन चारण आदि ने शिक्षक महेश कुमार शर्मा, सुभाष सिंह पंवार, सुरजित सिंह चौहान व विद्यार्थी प्रतिभा फूलफगर, हर्षिता बोथरा, प्राची भाटी का अभिनंदन किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि शिक्षक समाज की आधारशिला है. शिक्षक का आचरण एवं व्यवहार ही उसकी पहचान बनता है. विद्यालय की ओर से प्राचार्य ने परिषद के सभी सदस्यों का अभिनंदन किया. सभी कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों सहित अनेक लोग उपस्थित थे.


ये भी पढ़ें- सांसद रंजीता कोली के करीबी कृपाल जघीना की गोली मार कर हत्या, डीआरयूसीसी मेम्बर थे कृपाल


चुनाव से पहले बड़ा झटका, कांग्रेस और बीजेपी छोड़कर 25 नेताओं ने किया AAP ज्वाइन


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Reporter- Hanuman Tanwar