जिस रथ में सवार थे अमित शाह वह बिजली की लाइन को छुआ, भंवर जितेंद्र ने इस तरह से ली चुटकी
राजस्थान न्यूज: परबतसर के डांकोली मोहल्ले में बीजेपी का रथ बिजली के तारों को छूकर निकला.स्पार्क होने की वजह से तार टूट गया. इस रथ में अमित शाह सवार थे.
डीडवाना, परबतसर न्यूज: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के परबतसर दौरे के दौरान बड़ा हादसा टल गया. अमित शाह का रथ बिजली की लाइन को छुआ. गनीमत रही की हादसा होने से बच गया.
परबतसर के डांकोली मोहल्ले में बीजेपी का रथ बिजली के तारों को छूकर निकला. बीजेपी का रथ बिजली की एलटी लाइन से छुआ. स्पार्क होने की वजह से तार टूट गया. इस रथ में अमित शाह सवार थे.
भंवर जितेंद्र ने मामले में ली चुटकी
हादसे के बाद अमित शाह उतर कर दूसरे वाहन में बैठे. अमित शाह की परबतसर सभा के बाद हादसे की चर्चा हो रही है. अमित शाह के रथ का बिजली के तार से टकराने के मामले में सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि इस मामले की जांच कराएंगे. उन्होंने कहा कि DLB आयुक्त से बोलकर इसकी जांच करवाई जाएगी. गृह मंत्री का रथ टकराना गंभीर बात है. मामले में भंवर जितेंद्र ने चुटकी लेते हुए कहा कि तार को गिरफ्तार कराना पड़ेगा.
वहीं शाह कांग्रेस पार्टी को परिवार वाद की पार्टी बताते हुए जमकर बरसे और कहा कि ऊपर सोनिया जी राहुल बाबा को लॉन्च कर रही हैं,वहीं राजस्थान में अशोक गहलोत अपने वैभव गहलोत को लॉन्च कर रहे हैं, लेकिन हो नहीं रहा है. जबकि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंद्रयान लॉन्च कर दिया.मकराना में अमित शाह ने राजस्थान सरकार को पेपर लीक मामले को लेकर लिया आड़े हाथों लिया.
ये भी पढ़ें