Makrana: शहर के मुख्य मार्गों में से एक जुसरी रोड पर रविवार को सार्वजनिक निर्माण विभाग में सड़क निर्माण कार्य शुरू करवा दिया है. सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता मंगलाराम चौधरी ने बताया कि नगर परिषद मकरानाा की सभापति समरीना भाटी की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री द्वारा बजट सत्र में जुसरी पर सड़क निर्माण की घोषणा की गई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिसके तहत एक ओर के सड़क निर्माण के लिए 1 करोड़ 25 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की जा चुकी है, जल्दी ही दूसरी ओर की भी स्वीकृति जारी कर दी जाएगी. उन्होंने बताया कि सड़क के किनारे सभी अतिक्रमण हटाए जाएंगे. मकराना थाने से लेकर टंकी तिराहे तक सीसी सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है. 


सहायक अभियंता मंगलाराम ने नागरिकों से कार्य में सहयोग की अपील भी की. उन्होंने बताया कि सड़क डिवाइडर से 7 मीटर चौड़ी बनाई जा रही हैं. उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण के दौरान बीच में आने वाले बिजली के पोल, अतिक्रमण, बोर्ड, घरों के बाहर बनी सीढ़िया आदि भी हटाए जा रहे हैं. नागरिक स्वयं ही अपने अतिक्रमण हटावा लें. इस दौरान नगर परिषद मकराना के उपसभापति अब्दुल सलाम भाटी, मनोनीत पार्षद जावेद शेख, मोहम्मद अमीन उस्ता और अरशद अली चौधरी मौजूद थे.


रिपोर्टर- हनुमान तंवर


10 फीट लंबे अजगर ने पहले सियार को मारा, फिर ऊपर बैठ गया, स्नेक कैचर ने किया रेस्क्यू


जयपुर एयरपोर्ट से दुबई, जैसलमेर, सूरत, मुंबई और बंगलौर के लिए शुरू होंगी नई उड़ानें


बाड़मेर-ऋषिकेश ट्रेन की आपस में भिड़ंत से अलर्ट, हादसे में एक बोगी दूसरी पर चढ़ी