10 फीट लंबे अजगर ने पहले सियार को मारा, फिर ऊपर बैठ गया, स्नेक कैचर ने किया रेस्क्यू
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1416904

10 फीट लंबे अजगर ने पहले सियार को मारा, फिर ऊपर बैठ गया, स्नेक कैचर ने किया रेस्क्यू

खेमारू गांव के पास झाड़ियों में 10 फीट लंबे एक अजगर ने सियार का शिकार कर लिया. अजगर ने सियार को जकड़कर कुंडली मार ली थी, और मुंह में दबोचकर निगलने का प्रयास कर रहा था.

10 फीट लंबे अजगर ने पहले सियार को मारा, फिर ऊपर बैठ गया, स्नेक कैचर ने किया रेस्क्यू

Aspur: डूंगरपुर जिले के खेमारू गांव के पास झाड़ियों में 10 फीट लंबे एक अजगर ने सियार का शिकार कर लिया. अजगर ने सियार को जकड़कर कुंडली मार ली थी, और मुंह में दबोचकर निगलने का प्रयास कर रहा था. बच्चों ने सियार को कुत्ता समझकर ग्रामीणों को एकत्रित किया.

जयपुर एयरपोर्ट से दुबई, जैसलमेर, सूरत, मुंबई और बंगलौर के लिए शुरू होंगी नई उड़ानें

सूचना पर पहुंचे स्नेक कैचर ने अजगर को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर मुक्त किया. मामले के अनुसार डूंगरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के खेमारू गांव के पास कुछ बच्चे खेल रहे थे. इस दौरान बच्चो ने झाड़ियों में एक अजगर को देखा और वहीं अजगर ने एक जानवर को जकड़ रखा था. बच्चों ने उस जानवर को कुत्ता समझा. इसके बाद बच्चो ने ग्रामीणों को इस मामले की जानकारी दी. जिस पर मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई.

बाड़मेर-ऋषिकेश ट्रेन की आपस में भिड़ंत से अलर्ट, हादसे में एक बोगी दूसरी पर चढ़ी

निगलने का प्रयास कर रहा था

इधर इसके बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना डूंगरपुर शहर निवासी स्नेक कैचर ललित श्रीमाल को देते हुए बताया की खेमारु रोड पर एक अजगर कुत्ते को मुंह में दबाकर बैठा है. सूचना पर स्नेक कैचर ललित श्रीमाल मौके पर पहुंच गए. इसके बाद ललित श्रीमाल ने झाड़ियों में दुबककर बैठे अजगर को देखा तो अजगर कुत्ते को नहीं एक सियार को कुंडली मारकर जकड़ा हुआ था.

नजारा देखने को भीड़ जमा हो गई

अजगर उसे निगलने का प्रयास कर रहा था. आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई थी. सबसे पहले स्नेक कैचर ने ग्रामीणों की मदद से अजगर की कुंडली से सियार को निकाला, लेकिन ज्यादा देर पकड़े रखने से सियार की मौत हो गई थी. इसके बाद अजगर का रेस्क्यू किया गया.

अजगर करीब 10 फीट तक लंबा था, जिसे पकड़कर मांडविया के जंगलों में सुरक्षित छोड़ दिया गया. ललित श्रीमाल ने बताया की उन्होंने अब तक 423 अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा है. इन दिनों फसलों की कटाई का दौर चल रहा है. ऐसे में खेतों में सबसे ज्यादा अजगर दिखाई दे रहे हैं.

Reporter- Akhilesh Sharma

Trending news