Ladnun: नागौर के लाडनूं बाइपास निंबी जोधा रोड़ पर स्थित विधायक निवास पर मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक का स्वागत और अभिनंदन किया गया. जिले के डीडवाना जाते समय वो लाडनूं में रुके. इस दौरान यहां पर लाडनूं विधायक मुकेश भाकर के नेतृत्व में उनका जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया. स्वागत समारोह के बाद वो मीडिया से रुबरु हुए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विधायक निवास पर आयोजित स्वागत और सम्मान समारोह के दौरान विधायक मुकेश भाकर ने कहा कि मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक किसानों की आवाज है. इन्होंने हमेशा ही किसानों की आवाज को बेधड़क तरीके से उठाई है. किसानों को जब भी इनकी जरूरत पड़ती है, तो वह समय हाजिर हो जाते हैं. इस मौके पर सत्यपाल मलिक ने  केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की सरकार गरीबों को और गरीब कर रही है. एक तरकीब के तहत किसानों का धीरे-धीरे कत्ल होता जा रहा है और उनको पता तक नहीं चल पा रहा है. 


वहीं, मलिक ने अग्निपथ योजना के बारे में कहा कि 3 साल के लिए नौकरी करने के लिए सेना में कौन जाएगा. ऐसे में एक प्रकार से यह सेना की नौकरी खत्म कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार सारे कारोबार को खत्म कर रही है. यही वजह है कि अब धीरे-धीरे गरीबी बढ़ती जा रही है. 


चुनाव के समय हिंदू-मुसलमान के नाम पर वोटों को बांट दिए जाते हैं. इस बात को अब समझना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए हम सबको एक निर्णायक लड़ाई लड़नी पड़ेगी. 


विधायक निवास पर स्वागत समारोह के दौरान लाडनूं प्रधान हनूमानाराम कासनिया, उपप्रधान प्रतिनिधि व दलित नेता कालूराम गैनाणा, नगर पालिका चेयरमैन रावत खां, पालिका उपाध्यक्ष मुकेश खीची, नागौर जिला परिषद सदस्य जयराम, बुरड़क, नानूराम घोटिया, चंद्राराम मेहरा, भिडासरी सरपंच राजेंद्र मंत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने उनको माला और साफा पहना कर भगवान बुद्ध की तस्वीर भेंट की. इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. इस दौरान विधायक निवास पर करीब 3 घंटे तक राज्यपाल सत्यपाल मलिक रुके हुए कांग्रेस पदाधिकारियों से मुलाकात की. 


Reporter- Damodar Inaniya


नागौर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें


अन्य खबरें


झुंझुनूं: पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया की हत्या का खुलासा, SP ने लाल कोठी पर मारी रेड


Aaj Ka Rashifal: धनु राशि के वैवाहिक जीवन में आएंगी खुशियां, कुंभ को परिवार की सताएगी चिंता