Merta: प्रधानमंत्री की ओर से 2025 तक टीबी मुक्त भारत अभियान को लेकर सरकार के आदेशानुसार 24 अप्रैल 2023 तक चलने वाले टीबी मुक्त अभियान जो ग्राम पंचायतों के साथ ही शहर के चिंहित वार्डो में चल रहे अभियान के तहत मेड़ता में मशहूर फिल्म निर्माता-निर्देशक केसी बोकाड़िया के मुख्य आतिथ्य में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नंद कुमार अग्रवाल, पालिका पूर्व चेयरमैन अनिल थानवी, भामाशाह इंसाफ मोयल, भाजपा नेता विक्रम शर्मा गुरू, उद्यमी हारून रिजवी, फक्कार गहलोत की मौजूदगी में हुआ. 

 

इस मौके पर फिल्मकार केसी बोकाड़िया ने जागरूकता अभियान पोस्टर का विमोचन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त भारत को लेकर जो प्रयास कर रहे सराहनीय कदम है. साथ ही, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर प्रयास कर रहे हैं. भारत सरकार की ओर से टीबी के लिए नि: शुल्क दवाईयां उपलब्ध करवाई जा रही है और अब तो डोट्स पद्धति से टीबी इलाज के बाद तो अब टीबी की बीमारी लाइलाज नहीं रही, हमे लोगों को जागरूक करना पड़ेगा तभी टीबी मुक्त भारत का सपना साकार हो पाएगा. 

 

राजकीय टीबी युनिट ब्लॉक वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक इरफान रजा अंसारी ने बताया कि अभियान का लक्ष्य टीबी मुक्त को लेकर लोगों में जागरूकता पैदा करना, जन भागीदारी बढाना, टीबी रोगियों का शीघ्र ही निदान एवं उपचार करना, टीबी रोग का अति शीघ्र पता चले इसको लेकर जांच के साथ जागरूकता बढाना, टीबी रोगियों एवं उनके परिवारों की सहायता करना, टीबी के लक्षण वाले रोगियों को जांच हेतु प्रेरित करना सहित अभियान में कई बाते शामिल है और हम सभी मिलकर ही अभियान को सफल बना सकते हैं.  

पालिका पूर्व चेयरमैन अनिल थानवी एवं कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नंद कुमार अग्रवाल ने कहा कि अब टीबी रोग लाइलाज नहीं रहा, इसको लेकर हमे आमजन में जागरूकता की जरूरत है, ताकि अभियान सफल हो सके. 

 

Reprter-Damodar Inaniya

 

यह भी पढे़ंः