Merta: नागौर जिले के रिया बड़ी उपखंड के ग्राम पादूकलां और थांवला को गौशाला में लंपी स्किन डिजीज बीमारी की रोकथाम को लेकर दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है. राजस्थान में गोवंश में तेजी से फैल रही बीमारी लंपी स्किन डिजीस ने ग्राम थांवला में भी दस्तक दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कस्बे में अब तक 4 गोवंश में यह रोग पाया गया है, जिससे गौ सेवकों और गोपालकों में हड़कंप मच गया है. सूचना मिलते ही थांवला में संचालित गौरक्षा दल द्वारा बीमारी ग्रस्त गोवंश को निजी वाहनों की सहायता से थांवला के नजदीकी पच नीमड़ी की ढाणी स्थित पुरानी खाली पड़ी गौशाला में छुड़वाया. 


यह भी पढे़ं- जैसलमेर की कलेक्टर टीना डाबी ने शेयर की ऐसी तस्वीरें, लोगों ने की 'दिलों' की बौछार


गौ रक्षा दल अध्यक्ष शैलेंद्र उपाध्याय ने बताया कि इस खाली पड़ी गौशाला को वर्तमान में अस्थाई रूप से गो चिकित्सालय बनाया जा रहा है. इस गंभीर रोग से ग्रसित गोवंश को यहां लाकर आवश्यकतानुसार उपचार किया जाएगा. 


क्या कहना है गो सेवक रोहिताश सिंह का
गो सेवक रोहिताश सिंह ने बताया कि वर्तमान में इस बीमारी से ग्रसित गोवंश को यहां लाया गया है और इस पर एक विशेष प्रकार का तरल छिड़काव इन पर किया जा रहा है, जिसके लिए सुनील भारोला की टीम द्वारा गोवंश को रखने की जगह पर साफ सफाई की गई है. पशु चिकित्सक डॉ. श्याम यादव ढाणी पुरा द्वारा इंजेक्शन लगा कर उपचार किया गया है. सत्यनारायण सिखवाल, सुरेश प्रजापत जगदीश गेदर, प्रियांशु जांगिड़, सत्यनारायण महावर सहित गौ सेवकों ने आमजन से अपील की है कि इस प्रकार के रोग से ग्रसित गोवंश आपके गली मोहल्लों में या आपके आसपास कहीं दिखाई दे तो गौ रक्षा दल को तुरंत प्रभाव से सूचित करते हुए गोवंश को बचाने में अपनी अहम भूमिका निभाएं. 


ऐसे बीमार गोवंश के लिए चारे पानी की एवं उनके देखभाल के लिए गौ सेवकों की उचित व्यवस्था इस अस्थाई गो चिकित्सालय में की गई है. इस सराहनीय कार्य के लिए ग्रामीणों ने सभी गौ भक्तों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद अर्पित किया है.


Reporter- Damodar Inaniyan


नागौर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ें- जिंदगी भर पति से ये बातें छिपाती है हर पत्नी, आखिरी दम तक नहीं बताती, खुद ले सकते टेस्ट


यह भी पढ़ें- पतियों के मुंह से ये बातें सुनना पसंद करती हैं बीवियां, शादी से पहले से होता है सपना


यह भी पढे़ं- शादी से पहले लड़कियों के बारे में लड़के जरूर जान लें ये बातें, वरना पछताते फिरेंगे लड़के


यह भी पढे़ं-  कहीं आप भी तो नहीं दूसरों के सामने कर चुके हैं इन 4 बातों का जिक्र, जिंदगी भर हो सकता पछतावा