मीका सिंह अपनी दुल्हन की तलाश में पहुंचे जोधपुर से खींवसर, रेत के टीलों में लगा शानदार सेट
मीका के पहुंचने की खबर मिलते ही उनके प्रशंसक खींवसर फोर्ट पर इकट्ठा हो गए. वे यहां फोर्ट होटल से सैंड ड्यून्स विलेज भी गए. बॉलीवुड सिंगर के यहां पहुंचने पर सेंड ड्यून्स विलेज को दुल्हन की तरह सजाया गया.
Khinwsar: मीका के पहुंचने की खबर मिलते ही उनके प्रशंसक खींवसर फोर्ट पर इकट्ठा हो गए. वे यहां फोर्ट होटल से सैंड ड्यून्स विलेज भी गए. बॉलीवुड सिंगर के यहां पहुंचने पर सेंड ड्यून्स विलेज को दुल्हन की तरह सजाया गया. इस दौरान यहां मीका ने सैंड ड्यून्स विलेज में अपने रियलिटी शो स्वयंवर ''मीका दी वोटी'' की फाइनल शूटिंग पूरी की. इस दौरान उन्होंने रिसोर्ट में अपना जन्मदिन भी मनाया और आतिशबाजी की. रियलिटी शो मीका दी वोटी का प्रसारण 19 जून को स्टार भारत चेनल पर किया जाएगा.
रेत के टीलों में लगा शानदार सेट
सैंड ड्यून्स विलेज में शो को शूट करने के लिए सेट गुरुवार शाम को ही तैयार कर दिया गया था. इस दौरान व्हाइट शर्ट में मीका सिंह एकदम से रिलेक्स मूड में नजर आए. उन्होंने फैंस के संग भी खूब एन्जॉय किया। यहां रियलिटी शो के बेबी तेरे नैण शराबी, बिल्लु तेरे लिप्स गुलाबी, कान के झूमके, सेक्सी ठुमके. गाने की शूटिंग की गई. बता दें कि ''मीका दी वोटी'' की शूटिंग अब पूरी हो गई है. मीका सिंह का यह शो स्टार भारत पर 19 जून तक चलेगा.
शो में शादी नहीं करेंगे, सिर्फ दुल्हन चुनेंगे
शो के बारे में चल रही चर्चाओं के मुताबिक इस टेलीविजन स्वयंवर के अंत में मीका सिंह शो में ही शादी करते नहीं दिखेंगे. शो के फिनाले में विजेता युवती के साथ मीका सिंह की बस सगाई दिखाई जाएगी. इसके बाद मीका सिंह इस विजेता के साथ अपने रिश्ते को आगे बढ़ाएंगे और बात शादी तक पहुंची तो इसे अंजाम देंगे.
फैंस बोले- हैप्पी बर्थडे, जवाब दिया- थैंक्स
शूटिंग पूरी होने के बाद शुक्रवार को मीका सिंह मुंबई के लिए रवाना हो गए. इस दौरान कुछ फैंस ने उन्हें बर्थडे विश किया. इस पर उन्होंने थैंक्स कह कर सभी का अभिवादन किया. फैंस के संग फोटो खिंचवाई और ऑटोग्राफ भी दिए. दरअसल 10 जून को बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह का बर्थडे था.
सिक्योरिटी रही टाइट, भारी पुलिस बल रहा तैनात
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद खींवसर में भी बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह की सिक्योरिटी टाइट रही. उनके निजी बॉडी गाड्र्स के अलावा नागौर पुलिस लाइन और खींवसर पुलिस थाने से भी बड़ी तादाद में जवान और पुलिस टीम खींवसर भेजी गई थी. सुरक्षा में कोई चूक न हो इसलिए सभी रातभर चाक चौबंद रहे.
Report- Hanuman Tanwar
यह भी पढ़ें- ससुर ने पति को संपत्ति से किया बेदखल, तो कलयुगी मां कर बैठी कलेजे के टुकड़े की हत्या
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें