नागौर कांग्रेस जिलाध्यक्ष की प्रेस कॉन्फ्रेंस, ऐसे मनाया जाएगा गैसावत का जन्मदिन
नागौर कांग्रेस जिलाध्यक्ष और मकराना के पूर्व विधायक जाकिर हुसैन गैसावत ने सोमवार को पुलिस थाना पास स्थित गणपति गार्डन में प्रेस कॉन्फ्रेंस की है.
Makrana: नागौर कांग्रेस जिलाध्यक्ष और मकराना के पूर्व विधायक जाकिर हुसैन गैसावत ने सोमवार को पुलिस थाना पास स्थित गणपति गार्डन में प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. 5 जुलाई मंगलवार को नागौर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष और मकराना के पूर्व विधायक जाकिर हुसैन गैसावत का 52वां जन्मदिन है, जिसको कांग्रेसी कार्यकर्ता सद्भावना दिवस के रूप में मनाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि यह एक गैर राजनीतिक कार्यक्रम है जिसमें मकराना की 36 कोंमो के लोग शिरकत करेंगे और इसमें किसी भी नेता को आमंत्रित नहीं किया गया है.
इस दौरान स्थानीय गणपति गार्डन में विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. साथ ही सर्वधर्म सभा का भी आयोजन होगा, जिसमें समताराम महाराज पुष्कर, ओमदास महाराज सांगलिया धूणी, रघुवंतदास महाराज बरवाली, मौलाना गुलाम सैयद अली नाजीमे आला मदरसा अरबिया रहमानिया, पीर गुलाम नसीर नजमी फतेहपुर दरगाह, बाबा ईश्वर सिंह मकराना गुरद्वारा के पंथ, पंडित कैलाश चंद्र पारीक बोरावड, फादर सिलेक्टिव गिरजाघर मकराना सहित सभी धर्मों धर्मगुरु शिरकत करेंगे. जो सभी एक मंच के माध्यम से समाज को जोड़ने के लिए सद्भावना की बात करेंगे.
प्रदेश में उदयपुर की घटना के बाद से तनाव का माहौल बना हुआ है. नागौर जिले में भी गत पांच दिनों से लगातार विरोध स्वरूप ज्ञापन दिए जा रहे हैं ऐसे में कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर गैसावत के जन्मदिन पर होने वाले सौहार्द सम्मेलन से जिले में सौहार्द का माहौल कायम करने की कोशिश की जा रही है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के मोहम्मद असलम चौधरी, शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट मोहम्मद शरीफ चौधरी सहित अनेक कांग्रेसी और स्थानीय नागरिक मौजूद थे.
Reporter: Hanuman Tanwar
यह भी पढ़ें -
उदयपुर की घटना को लेकर एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापन, 2 जुलाई को मकराना भी रहेगा बंद
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें