Rajasthan Crime: बर्थ डे पार्टी के बहाने नाबालिग छात्रा को ले गया कैफे, फिर दोस्तों के साथ मिलकर...
Nagaur Crime News: राजस्थान के लाडनूं थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा को बर्थ डे पार्टी के बहाने कैफे ले जाकर गैंगरेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़ित और परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर तीन युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
Rajasthan News: राजस्थान के डीडवाना-कुचामन जिले के लाडनूं थाना क्षेत्र में एक नाबालिग से गैंगरेप का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़ित परिवार की तरफ से लाडनूं पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ है. घटना 24 तारीख की बताई गई है. मामले में बताया गया है कि गैंगरेप के बाद पीड़िता के भाई के साथ मारपीट भी की गई. वहीं, पुलिस ने पीड़ित के परिवार की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
परीक्षा देकर घर लौट रही थी छात्रा
पीड़ित परिवार की तरफ से सौंपी रिपोर्ट में बताया कि नाबालिग कक्षा 9 की छात्रा है जो की परीक्षा देकर घर लौट रही थी. इस दौरान उसके साथ बाजार में स्थित एक कैफे में बर्थ डे पार्टी के बहाने ले जाकर गैंगरेप किया गया. लाडनूं पुलिस ने इस मामले में आरोपी वीरेन्द्र, कपिल व दोलत निवासी लाडनूं के खिलाफ पोक्सो व गैंगरेप का मुकदमा दर्ज किया है. मामला दर्ज होते ही एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए है. मामले की जांच लाडनूं सीओ विक्की नागपाल कर रहे है. नागपाल ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें डीडवाना-कुचामन जिले की एक और अहम खबर
लाडनू के तंवरा में अवैध खनन कार्य जोरों पर
लाडनूं पंचायत समिति सभागार में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई के दौरान एसडीएम मिथिलेश कुमार के सामने एक बार फिर तंवरा गांव के अवैध खनन की शिकायत सामने आई. ग्रामीण महेश चौधरी ने बताया पिछले लंबे समय से सारे नियमों को ताक में रख कर गांव के करीब गोचर भूमि में अवैध तरीके से खनन का कार्य किया जा रहा है. शिकायत में बताया गया कि यहां अवैध व भारी विस्फोटक सामग्री के साथ ब्लास्टिंग की जाती है, जिससे गांव के लोगों के अलावा पशु पक्षी भी सहम जाते हैं. इस संबंध में पहले भी कई बार शिकायत की जा चुकी, लेकिन फिलहाल ग्रामीणों को कोई राहत नहीं मिली है. जानकारी के लिए बता दें कि पिछले लंबे समय से यहां पर अवैध खनन कर प्रकृति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. खनन विभाग को कई बार अवगत भी कराया, लेकिन विभाग की तरफ से इस पर कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की जा रही है.
ये भी पढ़ें- बेटी की मौत पर पिता को नहीं हुआ यकीन! 5 महीने बाद कब्र खोद निकलवाया शव
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!