Nagaur: नागौर में जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल कूद प्रतियोगिता की कल से शुरूआत हो रही है. प्रतियोगिता को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहन लाल खटनावलिया की अध्यक्षता में आगामी दिनों में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल और राष्ट्रपति महात्मा गांधी की जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी की समीक्षा के संबंध में बैठक का आयोजन हुआ.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

समीक्षा बैठक में जिला खेल अधिकारी भंवर राम सियाक ने बताया कि ब्लॉक नावां, कुचामन, मौलासर, डीडवाना, मकराना, परबतसर, भैरूंदा और रियां की टीम (महिला और पुरुष) 28 सितंबर को शाम और लाडनूं,जायल, मूंडवा, नागौर, खींवसर, डेगाना, मेड़ता की टीम 29 सितंबर को सवेरे नियत समय पर अपनी उपस्थिति राजकीय स्टेडियम में देगी. 


साथ ही उन्होंने बताया कि प्रत्येक टीम के साथ 5 महिला और 5 पुरुष कुल 10 को बतौर टीम मैनेजर प्रशिक्षक के रूप में ऑफिशियली साथ आने की अनुमति होगी. उन्होंने बताया कि प्रत्येक टीम अपना ब्लॉक का झंडा अपने साथ लेकर आएंगे. उद्घाटन से पूर्व सवेरे 08:30 बजे मार्च पास्ट का पूर्वाभ्यास होगा. प्रत्येक टीम अपने खेल गणवेश में भाग लेगी और प्रत्येक टीम के आवास और भोजन की व्यवस्था की गई है, जिसमें पुरुष वर्ग के आवास की व्यवस्था बलदेवराम मिर्धा धर्मशाला और महिला वर्ग की आवास व्यवस्था ग्रामोत्थान विद्यापीठ नागौर में करवाई गई है. 


वहीं बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर खटनावलिया ने शांति और अहिंसा निदेशालय द्वारा प्रेषित, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक जिला अहिंसा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के संबंध में निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने बताया कि इस दौरान विश्व अहिंसा दिवस, 2 अक्टूबर के उपलक्ष्य में श्रद्धांजलि सभा और शांति मार्च का आयोजन किया जाएगा.


यह भी पढ़ें - PFI पर बैन पर कांग्रेस सांसद की RSS को बैन करने की मांग, अजमेर दहगाह के दीवान बोलें-ये 5 साल पहले ही हो जाना चाहिए था


उसके पश्चात 3, 4 और 5 अक्टूबर को क्रमशः गांधी भजन प्रतियोगिता, गांधी दर्शन भाषण प्रतियोगिता और गांधी के सपनों का भारत विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. उसके पश्चात 6, 7 और 8 अक्टूबर को गांधी भजन प्रतियोगिता, गांधी दर्शन भाषण प्रतियोगिता और गांधी अतीत ही नहीं, भविष्य भी है, विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीरालाल मीणा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह शेखावत, डीईओ रामनिवास जांगिड़ उपस्थित थे.


Reporter: Damodar Inaniya


खबरें और भी हैं...


पुष्कर में कर्नल बैसला की अस्थि विसर्जन यात्रा में जूते फेंकने में भी पायलट की भूमिका- धर्मेंद्र राठौड़


Rajasthan News : राजेंद्र गुढ़ा का प्रतापसिंह खाचरियावास को जवाब, तुम कोई गब्बर थोड़े ही हो जो खून बहा दोगे


बाड़मेर: नशे में धुत चालक ने स्कूटी सवार महिलाओं पर चढ़ाई स्कॉर्पियो, फिर हुआ चमत्कार


यहां इस वजह से किसान ने करवा दिया 'भैंस का मुंडन', बोला- हर साल परेशान रहता था तो..