Nagaur: राजस्थान के नागौर जिले के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में सरोज प्रजापत के निवास पर श्याम बाबा फाग उत्सव कार्यक्रम में शहर की विभिन्न मंडलियों की ओर से भजनों संगीत की प्रस्तुतियां दी गई. वहीं, नागौर शहर में लगातार फाल्गुन लगते ही फाग महोत्सव की शुरुआत हो गई थी. विभिन्न मंडलियों द्वारा अलग-अलग जगहों मंदिरों में श्याम बाबा फाग महोत्सव मनाया जा रहा है. इस दौरान फाग महोत्सव में शहर महिलाओं द्वारा अलग-अलग मंडलियां बना कर भजन कीर्तन किये जा रहे हैं. इसके साथ ही महिलाओं द्वारा गुलाल और पुष्प होली खेली जा रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें-देश की सबसे खूबसूरत IAS की लिस्ट में शामिल है टीना डाबी, देखें Photos


वहीं, श्याम मंडली के सरोज प्रजापत ने बताया कि फाल्गुन के माह में हर वर्ष शहर में अलग-अलग मंडलियों की टीमों द्वारा मन्दिरों में फाग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में शहर की सभी समाज की महिलाएं भजन कीर्तन और गुलाल और पुष्प होली खेली जाती है, जिससे समाजिक सरोकार और एकता बनीं रहती है और वर्षों से चली आ रही परंपरा को भी जीवित रखा जा रहा है. 


श्याम बाबा के साथ फूलों व गुलाल से होली खेल भजन कीर्तन किए गए। जिसमें संतोष सैनी द्वारा आपा खेला ला होली गिरधर गोपाल से... गांजो पीले रे सदा शिव भोला अमली आदि शानदार भजनों की प्रस्तुतियां दी गई. इस अवसर पर - विमला लोहिया, सरला भंडारी, सरिता तापड़िया, सुमित्रा व्यास, निर्मला शर्मा, शोभा डीडवानिया, शोभा, शारदा, बसंती राठी, हेमा मालाणी, कविता अग्रवाल, शारदा राठी, पुष्प लता व्यास, सेवानिवृत्त शिक्षा अधिकारी ममता तिवारी, लता श्रीवास्तव, दीपा, कल्पना जोशी, आशा, उषा, राधा, साधना शर्मा, कविता, हेमलता माथुर सोनिया, इंदिरा, इंदु बाला सोनी, किरण सांखला, मधु सेन, सरोज, महिला संगठन की ओर से सिमरन, विनीता, सरिता आदि माहेश्वरी पंचायत पोल में 6 मार्च महिलाओं ने नृत्य कर फाग उत्सव दोपहर 2 बजे फागोत्सव आयोजित का आनंद लेकर फूलों और रंगों से किया जाएगा. भक्तिमय रंगारंग होली खेली. इसी प्रकार माहेश्वरी कार्यक्रम आयोजित होगा.


Report: Damodar Inaniya