Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan1114000
photoDetails1rajasthan

देश की सबसे खूबसूरत IAS की लिस्ट में शामिल है टीना डाबी, देखें Photos

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव

1/5
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव

IAS टीना डाबी (Tina Dabi Photos) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इसी के साथ टीना को देश की सबसे खूबसूरत IAS की लिस्ट में गिना जाता है.

देश में टॉपर

2/5
देश में टॉपर

टीना डाबी (Tina Dabi Details) ने महज 22 साल की उम्र में साल 2016 में पहले प्रयास में ही UPSC की परीक्षा क्लियर कर ली थी. टीना ने न सिर्फ IAS की परीक्षा क्लियर की बल्कि वह देश में टॉपर भी रहीं.

पहला स्थान लाने वाली टीना

3/5
पहला स्थान लाने वाली टीना

UPSC परीक्षा में पहला स्थान लाने वाली टीना (IAS Tina Dabi) अनुसूचित जाति की पहली महिला थी. टीना सोशल मीडिया पर अपने प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुड़ी जानकारी शेयर करती रहती हैं.

दिल्ली की रहने वाली हैं टीना

4/5
दिल्ली की रहने वाली हैं टीना

टीना (Tina Dabi Hometown) का जन्म 9 नवंबर, 1993 में हुआ था, वह दिल्ली की रहने वाली हैं. इन दिनों उनकी पोस्टिंग जयपुर में है.

टीना डाबी की बहन रिया डाबी

5/5
टीना डाबी की बहन रिया डाबी

टीना (Tina Dabi sister Ria Dabi) की बहन रिया डाबी भी उनकी तरह upsc एग्जाम क्लियर कर चुकी हैं. रिया ने भी महज 23 साल की उम्र में यह परीक्षा क्लियर किया.