लाडनूं: विवाहिता की मौत के बाद शव ले जाने को लेकर विवाद, एंबुलेंस के सामने आया पीहर पक्ष
Ladnun: नागौर जिले के लाडनूं में आज एक विवाहिता की मौत के बाद उसके शव को ले जाने को लेकर ससुराल और पीहर पक्ष आमने-सामने हो गए. इस दौरान पीहर पक्ष शव ले जा रही एंबुलेंस के सामने खड़े हो गए.
Ladnun: राजस्थान के नागौर जिले के लाडनूं में आज एक विवाहिता की मौत के बाद उसके शव को ले जाने को लेकर ससुराल और पीहर पक्ष आमने-सामने हो गए. इस दौरान पीहर पक्ष शव ले जा रही एंबुलेंस के सामने खड़े हो गए. बता दें कि विवाहिता की डिलीवरी के दौरान मौत हो गई थी.
लाडनूं थाना क्षेत्र के निंबी जोधा निवासी एक विवाहिता से जुड़ा है, विवाहिता की डिलीवरी के दौरान उसको फतेहपुर में एडमिट करवाया था, लेकिन स्थिति बिगड़ने के बाद उसको बीकानेर रेफर कर दिया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई. ससुराल पक्ष मृतका सरोज का शव लाडनूं के सरकारी अस्पताल लाकर स्थानीय मोर्चरी में रखवाया. पुलिस की सूचना पर पहुंचे पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या की आशंका जताई, जिसके बाद मेडिकल बोर्ड से मृतका का पोस्टमार्टम किया गया.
सुपुर्दगी को लेकर हुआ विवाद
पोस्टमार्टम के बाद जब बॉडी सुपुर्दगी की बात आई तो पीहर और ससुराल पक्ष दोनों आमने-सामने हो गए. जानकारी के अनुसार मृतका की प्रेम-प्रसंग के चलते ढाई साल पहले मनोज राणा निवासी निम्बी जोधा के साथ शादी हुई थी. विवाद को देखते हुए लाडनूं पुलिस ने लाडनूं उपखंड मजिस्ट्रेट अनिल कुमार गढ़वाल के सामने शादी संबंधित दस्तावेज पेश किए. दस्तावेजों में कानूनी नियम के अनुसार मृतका का शव ससुराल पक्ष को सौंपने के आदेश दिए गए.
एंबुलेंस के सामने आया पीहर पक्ष
उपखंड मजिस्ट्रेट के आदेशों के बाद मृतका की बॉडी ससुराल पक्ष को सौंप दी गई, लेकिन जब एंबुलेंस शव लेकर रवाना हुई, तो शोभासर निवासी पीहर पक्ष एंबुलेंस के आडे फिर आ गया. इस दौरान लाडनूं पुलिस ने पीहर पक्ष को मौके से हटा कर आदेशों की पालना करवाई.
यह भी पढ़ें - बीवी का गला घोंटकर पिता के पास पहुंचा पति, बोला- बेहोश है, अस्पताल ले जाओ
मृतका की थी दो संताने
मृतका सरोज को एक पुत्र और एक पुत्री थी. सरोज के पहले पति की मौत हो गई थी, जिसके बाद वह मनोज राणा के संपर्क में आई और कानूनी नियमों के तहत शादी कर ली, जिसके बाद से ही मृतका पुत्र-पुत्री मनोज राणा के साथ रह रहे थे.
Reporter: Hanuman Tanwar
खबरें और भी हैं...
Aaj ka Rashifal: धनु राशि वाले शादीशुदा जोड़ों में कोई तीसरा लेकर आएगा दरार, अलग आने की आ जाएगी नौबत
आज केवल 2 घंटे 14 मिनट तक रहेगा भाई दूज का शुभ मुहूर्त, जानें बहनें कब करें टीका
मल्लिकार्जुन खड़गे की ताजपोशी में CM अशोक गहलोत की तस्वीरों ने दिए कई सवालों के जवाब