Ladnun, Nagaur News: राजस्थान के नागौर सालासर नेशनल हाइवे पर दो अलग-अलग जगहों पर ट्रांसफार्मर चोरी होने का मामला सामने आया है. सूचना मिलने के बाद स्थानीय कर्मचारियों ने मौका मुआयना किया. ट्रांसफार्मर चोरी होने के बाद दर्जनों घरों की बिजली गुल हो गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के अनुसार, घटना गत रात्रि को हुई थी. यहां नागौर- सालासर नेशनल हाइवे संख्या 58 पर निंबी जोधा ओवरब्रिज के पास व भरनांवा गांव में लगे दो ट्रांसफार्मर अज्ञात चोर चुरा कर ले गए. सुबह जब कई परिवारों के बिजली सप्लाई ठप हुई, तो इसकी सूचना बिजली विभाग को दी गई. 


सूचना मिलने के बाद विद्युत विभाग के कार्मिकों ने घटनास्थल का मौका देखा. इस बारे में निम्बी जोधा डिस्कॉम कार्यालय के कनिष्ठ अभियंता बजरंग बागड़ा ने बताया कि चोरी हुए दोनों ट्रांसफार्मर सिंगल फेज के थे. घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है. 


इधर, इस बारें में विभाग के सहायक अभियंता नत्थूराम सींवर ने बताया कि घटना की जानकारी मिल गई है. ट्रांसफार्मर चोरी की रिपोर्ट पुलिस थाने में दी जाएगी. इसके बाद दोनों जगह ट्रांसफार्मर लगा दिया जाएगा. 


दर्जनों घरों में बिजली गुल
बिजली के ट्रांसफार्मर चोरी होने के बाद रात से कई घरों में बिजली गूल है. ऐसे में स्थानीय लोगों ने नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है. अज्ञात चोरों ने निंबी जोधा फ्लाईओवर पर चोरी के दौरान नजदीक मकान के सामने लगी रोड़ लाइट के तार तोड़ दिया, जिसकी जानकारी मकान मालिक ने सुबह विभाग को दी. 


पूर्व में भी हो चुकी कई वारदाते
लाडनूं थाना क्षेत्र में बिजली के ट्रांसफार्मर की चोरी की वारदातें पूर्व में भी हो चुकी है. इस बारे में कनिष्ठ अभियंता बजरंग बागड़ा ने बताया कि पूर्व में भी तीन ट्रांसफार्मर चोरी हो चुके हैं. रिपोर्ट हमने लाडनू पुलिस थाने में दी थी, लेकिन अभी तक मामले में कोई सफलता नहीं मिली है. 


यह भी पढ़ेंः Rajasthan weather Update: राजस्थान में बादल गरजने के साथ होगी बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट जारी