Nagaur News: हिन्दू नव वर्ष के उपलक्ष्य पर मकराना में विशाल व भव्य मोटर साईकिल यात्रा के आयोजन को लेकर आज बोरावड रोड़ स्थित सरपंच प्रकाश भाकर के कार्यालय पर प्रेस वार्ता का आयोजन रखा गया. कार्यक्रम के संयोजक व जूसरी सरपंच प्रकाश भाकर ने बताया की हिन्दू नव वर्ष के उपलक्ष्य पर 22 मार्च बुधवार को सुबह 08:15 बजे यात्रा का शुभारम्भ श्री बालाजी मंदिर बरवाली से किया जायेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यात्रा बरवाली से रवाना होकर मिंडकिया फाटा होते हुए पुरोहितो की ढाणी, जूसरी से टंकी चौराहा होते हुए बाईपास तिराहा से निकलकर गुरुद्वारा रोड़ से होते हुए बोरावड बाईपास होते हुए जाटाबास चौराहा से बोरावड मुख्य बाजार से सबलपुर रोड़ होते हुए यात्रा सबलपुर से मामडोली होते हुए बेसरोली से गेहडा कलां, शिंवारासी, डोबडी कलां होते हुए श्री कालका माताजी मंदिर डोबडी सांवलदास पर यात्रा पहुंचेगी. जहाँ पर विशाल सभा के तत्पश्चात यात्रा का समापन होगा. इस विशाल मोटर साईकिल यात्रा में संतों का सानिध्य भी रहेगा. 


यात्रा में 2000 मोटर साईकिल होंगे शामिल
अखिल भारतीय सांगलिया धूणी के पीठाधीश्वर श्री श्री 108 श्री ओमदास महाराज समापन कार्यक्रम में सभा में पहुंचेंगे तथा यात्रा का शुभारम्भ श्री महामण्डलेश्वर श्री श्री 1008 श्री रघुवर दास महाराज व महंत श्री बालक दास महाराज द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जाएगा. यात्रा में 2000 मोटर साईकिल पहुंचेगी. सभी ध्वज वाहनों के लिए भगवा साफा बंधन करवाकर यात्रा का शुभारम्भ किया जायेगा. यात्रा में ध्वज वाहनों के अलावा 1500 कार्यकर्ताओं की टीम रहेगी, जो चप्पे-चप्पे पर मौजूद रहेगी. 1500 से अधिक वोलेंटीयर यात्रा की व्यवस्था में लगे हुए हैं.


यात्रा को लेकर के गाँव जाकर निमंत्रण देंगे और यात्रा के सन्देश को लेकर के पीले चावल बाटेंगे
यह यात्रा पूर्व में निकली गई ट्रैक्टर तिरंगा रैली का रिकोड तोड़ेगी तथा मकराना के इतिहास में दर्ज कराएगी. यात्रा को लेकर सर्व हिन्दू समाज में उत्साह है तथा सभी अपनी हिस्सेदारी से काम कर रहे हैं. प्रशासन भी यात्रा को लेकर पूर्णत सहयोग देगा. यह भव्य मोटर साईकिल यात्रा का जहां जहां पुष्प वर्षा करने व देखने के लिए शहरवाशी व ग्रामीण तैयार है. यात्रा का जगह जगह भव्य स्वागत किया जायेगा. मकराना क्षेत्र के अभी संगठन यात्रा में सहभागी बनेंगे. आगामी 16 मार्च से गाँव गाँव जाकर यात्रा का निमंत्रण देंगे तथा आमंत्रण को लेकर क्षेत्र के दौर करेंगे तथा सभी गाँव ढाणियों में यात्रा के सन्देश को पहुँचाने के लिए पीले चावल बाटे जायेंगे. डोबडी सांवलदास पर यात्रा समापन कार्यक्रम में हजारों की तादार में युवा व महिलाए हिस्सा लेंगे.


ये लोग रहे मौजूद
प्रेस वार्ता कर के डोबड़ी कला सरपंच दिलीप कुमार रेगर, पंचायत समिति सदस्यय महेंद्र गीठाला, मनफूल राहड, प्रवीण चौहान, दीपक व्यास, चेनाराम, आर जांगिड़, गोपाल मेघवाल, पूर्ण सिंह, प्रेम राम मेघवाल, राम कुमार शर्मा आदि मौजूद थे.