नागौर: गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर बैठक का आयोजन, राजीव गांधी शहरी ओलंपिक को लेकर हुई चर्चा
मकराना उपखंड अधिकारी जेपी बेरवा की अध्यक्षता आज बुधवार को एक बैठक का आयोजन किया गया. गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाए जाने को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान उपखंड स्तरीय समारोह स्थानीय रफी अहमद किदवई स्टेडियम आयोजित होगा.
Makrana News: उपखंड कार्यालय में उपखंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर मकराना उपखंड अधिकारी जेपी बेरवा की अध्यक्षता आज बुधवार को एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के दौरान राजीव गांधी शहरी ओलंपिक को लेकर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई.
आपको बता दें कि बैठक में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाए जाने को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान उपखंड स्तरीय समारोह स्थानीय रफी अहमद किदवई स्टेडियम आयोजित होगा. इस दौरान मकराना उपखंड अधिकारी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहेंगे तथा स्थानीय विधायक द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की जाएगी. कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा. स्टेडियम की साफ-सफाई, मंच, सीटिंग व्यवस्था, टेन्ट सहित अन्य जिम्मेदारी नगर परिषद को दी गई.
पेयजल की व्यवस्था जलदाय विभाग तथा विद्युत व्यवस्था बिजली विभाग, साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम की जिम्मेदारी राजकीय उच्च माध्यमिक मकराना के प्रधानाचार्य तथा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मकराना के प्रधानाचार्य को दी गई. गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर क्षेत्र के उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकों को भी सम्मानित किया जाएगा. इसी प्रकार बैठक में राजीव गांधी शहरी ओलंपिक 2023 के आयोजन को लेकर टीमें गठित करने हेतु मकराना नगर परिषद व बोरावड़ नगर पालिका के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदारियां दी गई है.
ये भी पढ़ें- सिरोही का यह चौराहा बन गया 'डेथ पॉइंट', अब तक 25 की हो चुकी मौत
इस बैठक में मकराना तहसीलदार कुलदीप भाटी, नगर परिषद आयुक्त सुनील चौधरी, सीबीईओ दीपक शुक्ला, सीडीपीओ कुलदीप सिंह, बीईईओ जय प्रकाश, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रधानाचार्य नीरू राठौड़, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मकराना के प्रधानाचार्य अब्दुल वाहित खिलजी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे.