Nagaur: झुंझनू पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष की मौत के मामले में हनुमान बेनीवाल का बड़ा बयान
झुंझुनू में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया की हत्या के मामले में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रदेश सरकार व पुलिस पर निशाना साधा. हनुमान बेनीवाल ने इस मामले में प्रदेश सरकार को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि सीएम अशोक गहलोत अपनी सरकार बचाने में लगे हुए हैं और प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है.
Nagaur: नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने झुंझनू में छात्रसंघ अध्यक्ष की हत्या के मामले को लेकर राज्य सरकार और केंद्र से को घेरा है. झुंझुनू में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया की हत्या के मामले में सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रदेश सरकार व पुलिस पर निशाना साधा है. इस मामले में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने बयान देते हुए कहा कि प्रदेश में जंगलराज है, सरेआम एक पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष की हत्या कर दी जाती है और अपराधी बेखौफ होकर इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रहें हैं.
सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि झुंझुनू सेठ मोतीलाल कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया की हत्या के मामले में, झुंझुनू के एसपी को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए. इसके साथ ही वहां के जिला कलेक्टर के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए, क्योंकि इस मामले में कहीं ना कहीं पुलिस की लापरवाही रही है. इसी कारण पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष की इस तरह हत्या कर दी गई. हनुमान बेनीवाल ने इस मामले में प्रदेश सरकार को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि सीएम अशोक गहलोत अपनी सरकार बचाने में लगे हुए हैं और प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है.
यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: इन हरकतों की वजह से जल्दी बूढ़े हो जाते हैं पुरुष, न करें ये काम तो रहेंगे जवान
बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश में ना तो नेता सुरक्षित हैं, ना महिलाएं सुरक्षित हैं और ना ही छात्र नेता सुरक्षित हैं. सीएम को केवल अपनी सरकार बचाने की चिंता है. मामले में हनुमान बेनीवाल ने बीजेपी पर भी निशाना साधा और कहा कि बीजेपी प्रदेश में विपक्ष की भूमिका नहीं निभा रही है. झुंझुनू में सरेआम पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया की हत्या कर दी गई, लेकिन बीजेपी का कोई बड़ा नेता नहीं पहुंचा. इस दौरान बेनीवाल ने कहा कि इस तरह के मामलों में जब न्याय के लिए आंदोलन किया जाता है, तो ऐसी परिस्थिति में भी कुछ दलाल प्रवृत्ति के लोग वहां खड़े हो जाते हैं और लोगों को भ्रमित कर देते हैं. वहीं सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि इस मामले को लेकर झुंझनू एसपी को भी तुरंत हटाया जाये. इसके साथ ही नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि झुंझुनू में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया की हत्या के मामले में आरएलपी के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक पुखराज गर्ग, विधायक नारायण बेनीवाल व इंदिरा देवी बावरी को झुंझुनू मृतक के परिजनों से मुलाकात करने भेजा जाएगा. इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी हो, इसके लिए आरएलपी जरूरत पड़ी तो बड़ा कदम उठाएगी. इस दौरान राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के तीनों विधायक झुंझनू जाकार घटानाक्रम की जानकारी लेने के साथ ही मृतक राकेश झाझडिया के परिजनों से भी मुलाकात करेंगे.
Reporter - Damodar Inaniya
नागौर की खबरों के लिए क्लिक करें
यह भी पढ़ें- बसे-बसाए घर को तहस-नहस कर देती हैं इस तरह की महिलाएं, जानें आपके घर में लक्ष्मी या....
यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: सांप से ज्यादा जहरीले होते हैं जिंदगी में ये 3 लोग, बिना जहर उगले ही लेते हैं डस
यह भी पढे़ं- भाभियों और शादीशुदा महिलाओं की ये बातें लड़कों को करती हैं अट्रैक्ट, खुद किया खुलासा