Merta City News: नागौर जिले के मेड़ता के सेन भवन में राष्ट्रीय नाई महासभा का 19वां स्थापना दिवस नई चेतना और उमंग के साथ मनाया गया. समाज के उत्थान के लिए बालिका शिक्षा सहित आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को केश कला बोर्ड के माध्यम से अनुदान दिलवाने और युवाओं को नशा मुक्त करने पर खुलकर चर्चा की गई. इस अवसर पर समाज की प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साथ ही सेन भवन में राष्ट्रीय नाई महासभा का 19वां स्थापना दिवस उपखंड अधिकारी पूर्ण कुमार सेन के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया. एसडीएम पूरन कुमार सेन ने कहा कि आज हम देखते हैं कि 8वीं, 10वीं या फिर 12वीं पढ़ने के बाद बेटियों की शादी कर दी जाती है. उन्होंने कहा कि बालिकाओं को अपने सपने पूरे करने का अवसर बेटे की तरह ही देना चाहिए, जिससे वह समाज सहित दो परिवारों को उन्नति की राह पर ला सकें. 


बता दें कि इस दौरान कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद सेन डीडवाना ने नशे को समाज की तरक्की में बहुत बड़ी बाधा बताते हुए कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए. नशे से सिर्फ एक युवा या व्यक्ति ही नहीं उसका पूरा परिवार बर्बाद हो जाता है. 


साथ ही आप इस बात को समझने की कोशिश करें और नशा न तो खुद करें और न हीं किसी और को करने दें. जिला अध्यक्ष कन्हैया लाल सेन ने आव्हान किया कि हमारा समाज शिक्षा के कारण ही पिछड़ा हुआ है. ऐसे में युवा इस बात को समझें और शिक्षा पर पूरा फोकस कर घर, परिवार और समाज का नाम रोशन करें.


Reporter: Damodar Inaniya


यह भी पढ़ेंः 


Lopamudra Raut की बोल्डनेस के आगे फीका पड़ा Urfi Javed का जलवा, फोटोज देख फैंस ने की तुलना


Shweta Tiwari Bold Look: श्वेता तिवारी के इन 5 साड़ी लुक्स ने पार की Boldness की सारी हदें, फोटोज देख बढ़ गईं फैंस की धड़कनें


फाइनल हुआ Sidharth Malhotra और Kiara Advani का वेडिंग वेन्यू, चंडीगढ़ में लेंगे सात फेरे!