Nagaur news: राज्य के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला रविवार को एक दिवसीय नागौर दौरे पर रहे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला शनिवार रात्रि बीकानेर से रवाना होकर करीब 1 बजे ट्रेन द्वारा नागौर पहुंचे तथा रविवार को शहर के ग्रामोत्थान विद्यापीठ में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में आगे बढ़ने का एकमात्र माध्यम शिक्षा ही है, वर्तमान समय प्रतिस्पर्धा का दौर है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 जहां नियमित रुप से पढ़ना, नियमित रुप से खेलना, मोबाइल से दूर रहना और समय का सदुपयोग करना, जिन विद्यार्थियों ने सीख लिया, समझो उनका कैरियर बन गया और जो विद्यार्थी समय प्रबंधन को महत्व नहीं देते, वे हमेशा पीछे ही रह जाते है. इसलिए विद्यार्थियों में पांच गुण बताए गए हैं, काक चेष्टा, बको ध्यानं, स्वान निद्रा, अल्पाहारी, ग्रह त्यागी, विद्यार्थियों को इनका अनुसरण करना चाहिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि जहां कहीं से भी शिक्षा हासिल हो, ग्रहण करना सीख लेना चाहिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज के विद्यार्थियों को मोबाइल, टीवी, सिनेमा इनसे बचकर रहना चाहिए. 


इनसे दोस्ती कर ली तो आपका कैरियर बिगड़ना तय है. इनसे पढ़ने की आदत पर बुरा असर पड़ता है. यह आदत तो खराब करते ही हैं साथ में अनेक बीमारियों को भी न्यौता देते हैं. उन्होंने कहा कि यदि खेलना ही हो तो फुटबॅाल, टेबल टेनिस, बेडमिंटन, चैस, कबड्डी खेलो. इन खेलों से विद्यार्थियों का दिमाग मजबूत होगा. साथ ही विद्यार्थी स्वस्थ भी रहेगा. इससे पूर्व डॉ. के.राम बागड़िया ने नई शिक्षा नीति के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामोत्थान संस्थान में प्रतिदिन दो घंटे की कोचिंग करवाई जाएगी.


जहां विद्यार्थी सीयूईटी से संबंधित तैयारी कर सकते हैं. इस अवसर पर जाकिर हुसैन गैसावत, नागौर विधायक मोहनराम चैधरी, पांचला सिद्धा महंत सुरजनाथ महाराज आदि ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया. शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने नागौर के सूफी साहब दरगाह पहुंचकर चादर पेश की और देश में अमन चैन की दुआ मांगी. इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत, पीसीसी सदस्य हनुमान बांगड़ा, नागौर पूर्व प्रधान ओमप्रकाश सैन सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे.


यह भी पढ़ें-  इंडियन आर्मी में बंपर भर्ती, मेल और फीमेल दोनों कैंडिडेट्स कर सकते हैं अप्लाई