Makrana News: नए बाईपास पर स्थित जाखली चौराहे के समीप एक मार्बल व्यापारी पर बदमाशों ने अचानक फायरिंग कर देने का मामला प्रकाश में आया है. मार्बल व्यापारी माताभर रोड़ स्थित किरडोलिया की ढाणी निवासी भंवरलाल किरडोलिया पुत्र हरदिल लाल किरडोलिया ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि बुधवार शाम करीब 6:00 बजे के लगभग बोरावड रोड स्थित मार्बल फैक्ट्री से घर की तरफ इनोवा कार लेकर जा रहा था.


मार्बल व्यापारी के गाड़ी पर फायरिंग


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान बाईपास रोड पर जाखली चौराहे पर पहुंचा तो वहां पर पीछे से गोली चलने की आवाज आई. जिसके बाद मार्बल व्यापारी ने अपनी कार को दौड़ाया और साइड ग्लस में देखा तो उसकी गाड़ी के करीब 50 फीट दूर एक गाड़ी चल रही थी और उस गाड़ी में एक व्यक्ति ने इनोवा कार पर पीछे से गोली चलाई. जिससे भंवरलाल काफी डर गया और गाड़ी को तेज गति से घर ले गया. जहां पर गाड़ी के पीछे देखा तो नंबर प्लेट के पास गोली का निशान बना हुआ मिला.


पीड़ित ने मकराना पुलिस को सूचना दी


जिसके बाद पीड़ित ने मकराना पुलिस को सूचना दी. पीड़ित ने रिपोर्ट में यह भी कहा कि किसी अनजान बदमाश से उसकी जान को खतरा है और उसे जान से मारने की नियत से उसकी गाड़ी पर फायरिंग की गई है. उधर मकरानााा पुलिस ने पीड़ित की दी गई रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.


मकराना थाना के सहायक थाना प्रभारी मिट्ठू लाल ने बताया पीड़ित की सूचना पर घटनास्थल पर जाकर मौका मुआयना किया है. मकराना सहित आसपास के क्षेत्र में नाकाबंदी भी करवाई गई है और मामले को लेकर उच्च अधिकारियों अवगत करवाया जा चुका है.