Merta: IG रूपिंदर सिंह ने किया CO ऑफिस का दौरा, क्राइम संबंधी फाइलों पर दिए दिशा निर्देश
Nagaur, Merta News: वार्षिक निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिरीक्षक रूपिंदर सिंह ने अपराध शाखा, महिला सशक्तिकरण जागरूकता एवं अपराध रोकथाम संबंधी मामलों, बाल अपराध रोकथाम सहित सभी आपराधिक मामलों की बारीकी से समीक्षा कर संबंधित जांच अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट के बारे में चर्चा की.
Nagaur, Merta News: अजमेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रूपिंदर सिंह मेड़ता सीओ कार्यालय के वार्षिक निरीक्षण के लिए मेड़ता पहुंचे जहां अगुवानी करते हुए पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत करते हुए गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मान किया.
निरीक्षण के दौरान मेड़ता वृत के अपराध संबंधी जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए साथ ही नगर पालिका एवं जन सहयोग से किए गए सीओ कार्यालय भवन के जीर्णोद्धार का लोकार्पण किया।
अजमेर रेंज के आईजी रूपिंदर सिंह शुक्रवार को मेड़ता सीओ कार्यालय के वार्षिक निरीक्षण के लिए मेड़ता पहुंचे. जहां उनकी अगुवाई पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने की. पुलिस महानिरीक्षक के सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
वार्षिक निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिरीक्षक रूपिंदर सिंह ने अपराध शाखा, महिला सशक्तिकरण जागरूकता एवं अपराध रोकथाम संबंधी मामलों, बाल अपराध रोकथाम सहित सभी आपराधिक मामलों की बारीकी से समीक्षा कर संबंधित जांच अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट के बारे में चर्चा की.
पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा, मेड़ता थाना प्रभारी रोशन लाल, सांमरिया मेडतारोड थानाधिकारी राजपाल सिंह गोटन, थानाधिकारी गोपाल कृष्ण से वार्ता कर मेड़ता वृत्त के अपराधिक गतिविधियों की जानकारी ली.
स्पीक अप कार्यक्रम के तहत महिला कॉन्स्टेबल से भी फीडबैक लिया. इसी दरमियान चोरी प्रकरण में भूरियासनी ग्राम से फरियाद लेकर आई महिला द्वारा जांच अधिकारी के खिलाफ शिकायत करते हुए चोरी प्रकरण के खुलासे की गुहार लगाई गई. महिला की फरियाद सुन तत्काल ही जांच अधिकारी बदलने के आदेश देकर चोरी प्रकरण खुलासे के निर्देश दिए।
मेड़ता सीओ कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक रूपिंदर सिंह ने तकरीबन 4 घंटे तक मेड़ता में रुक कर सभी थानों के अपराधिक मामलों पर गहनता से चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
ये भी पढ़ें-
Dungarpur news: अज्ञात वाहन और कार की जबरदस्त टक्कर, कार सवार दो युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर
राजस्थान हाउसिंग बोर्ड का नया कीर्तिमान, RERA में 100 प्रोजेक्ट का रिकॉर्ड रजिस्टर्ड