Nagaur news: कुचामन पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 लाख की फिरोती मांगने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
Nawan, Nagaur: कुचामन पुलिस द्वारा प्रभावी कार्रवाई करी गई. कुछ दिन पहले रामनिवास निवासी काकरिया के बेटे को सीता राम फोन पर जान से मारने की धमकी देकर 10 लाख की मांग करने वाले मुख्य आरोपी हिम्मत सिंह चारण को गिरफ्तार कर लिया है.
Nawan, Nagaur: पिछले दिनों रामनिवास निवासी काकरिया के बेटे को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई. फोन पर जान से मारने की धमकी देकर 10 लाख रूपए की मांग करने के प्रकरण में कुचामन पुलिस द्वारा प्रभावी कार्रवाई करी गई. कुचामन पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए फोन पर जान से मारने की धमकी देकर ₹1000000 की मांग करने के मामले में मुख्य आरोपी हिम्मत सिंह चारण को गिरफ्तार कर लिया है. थानाधिकारी सुरेश कुमार चौधरी ने बताया कि मामले में एक आरोपी विष्णु सिंह को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
ये भी पढ़ें- Ranthambore: बाघिन रिद्धी ने जंगली सूअर पर हमला कर बनाया शिकार, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल
उन्होंने बताया की पिछले दिनों रामनिवास निवासी काकरिया ने कुचामन थाने में एक रिपोर्ट दी थी की उसके बेटे सीताराम जो बैंगलोर में रहकर मार्बल फिटींग का काम करता हैं, उसको विष्णुसिंह व हिम्मत सिंह चारण ने फोन पर जाना से मारने की धमकी दी और 10 लाख रूपये की मांग की. पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर धारा 384,506 / 34 मुकदमा दर्ज किया और जांच थाने के वरिष्ठ कार्मिक हेड कांस्टेबल फारूख अली खान को सौंपी गई.
ये भी पढ़ें- Alwar news: विधायक संजय शर्मा ने इस मांग को लेकर CM गहलोत को लिखा पत्र, पढ़े
अनुसंधान के दौरान पुलिस ने एक नामजाद आरोपी विष्णु सिंह को गिरफ्तार कर लिया था और मुख्य आरोपी हिम्मत सिंह चारण की तलाश की जा रही थी . आखिरकार आज पुलिस सूचना के आधार पर आरोपी हिम्मत सिंह चारण को गिरफ्तार कर लिया है. जांच अधिकारी फारूख अली खान ने बताया की पुलिस को अधिवक्ता पिता-पुत्र हमले के मामले में भी आरोपी हिम्मत सिंह चारण की तलाश थी. उन्होंने बताया कि आरोपी हिम्मत सिंह चारण को रविवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा. आरोपी को कोर्ट में पेश कर कोर्ट से पुलिस अभिरक्षा में लिया जायेगा, जिसके बाद आरोपी से पूछताछ के आधार पर ही पुरे मामले का खुलासा हो पायेगा.
ये भी पढ़ें- Baran news: वन भूमि पर कब्जा को लेकर खूनी सघर्ष, दोनों पक्षों के 8 जन घायल, जानिए मामला