Nagaur News: वाराणसी में लुटेरी दुल्हन का कारनाम सुन हर किसी के होश उड़ गए हैं. उसके गिरोह ने एक और लड़के को अपना शिकार बनाया है. राजस्थान के नागौर जिले के रहने वाले घनश्याम शादी का सपना लेकर यूपी के पवन शहर बनारस पहुंचे थे. वहां उन्होंने विधि-विधान से शादी की, लेकिन उनकी खुशी ज्यादा देर रह न सकी. स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करते वक्त दुल्हन ऐसी गायब हुई कि फिर लौटी ही नहीं. इस घटना के बाद घनश्याम को एहसास हुआ कि वे ठगी का शिकार हो चुके हैं.


घनश्याम ने बनारस के ही लंका थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पुलिस ने मामले की गंभीरता लेते हुए जांच शुरू कर दी है.  छानबीन के दौरान पुलिस पता चला कि यह एक गिरोह का काम है, जो शादी का झांसा देकर लोगों को लूटता है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नगवा इलाके और सामने घाट पर रेड मारी और लुटेरी दुल्हन संगीता समेत गिरोह के 6 लोगों को दबोच लिया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


बता दें कि गिरोह का मास्टरमाइंड सुमेर सिंह राजस्थान के उन पुरुषों को निशाना बनाता था, जो शादी के लिए बिल्कुल तैयार रहते हैं. सुमेर उ लोगों को बनारस बुलाकर शादी के लिए लड़की दिखाने की कहता है.  इसके बाद शादी कराने के लिए मोटी रकम लेता है. शादी के बाद दुल्हन, गिरोह के अन्य सदस्यों की मदद से फरार हो जाती है. घनश्याम के मामले में, गिरोह ने शादी का पूरा ब्योरा तैयार किया था. उसने दुल्हे से  1.17 लाख रुपये लिए थे.



पुलिस पूछताछ में पता चला है कि यह गिरोह अब तक 6 से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बना चुका है. पूरी प्लानिंग को अंजाम देने के बाद दुल्हन गहने और सामान लेकर भाग जाती है. गिरोह के सदस्य ठगी की रकम आपस में बराबर बराबर बांट लेते थे. पुलिस ने गिरोह के सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना न केवल घनश्याम के लिए सबक है, बल्कि समाज के लिए भी सबक है कि ऐसे गिरोह शादी के नाम पर ठगी कर रहे हैं, और सतर्कता से ही बचा जा सकता है.