Nagaur news: राजस्थान के नागौर जिले में मकराना उपखंड कार्यालय में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक एवं हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने हेतु व्यवस्थाओं को लेकर उपखंड अधिकारी जेपी बैरवा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई. इस दौरान सभी कार्यालयों में प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण किए जाने का निर्णय लिया. जबकि मुख्य समारोह किदवई स्टेडियम के प्रांगण में होगा. जहां प्रात: 9 बजे उपखण्ड अधिकारी द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा. मुख्य समारोह कार्यक्रम स्थल ध्वजारोहण संबंधी समस्त व्यवस्था आयुक्त नगरपरिषद मकराना की होगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राष्ट्रगान की व्यवस्था प्रधानाचार्य राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मकराना द्वारा की जाएगी. साथ ही बैठक, साफ-सफाई, फायर ब्रिगेड, माइक, टेन्ट, बेरिकेटिंग आदि की जिम्मेदारी नगर परिषद की होगी. साथ ही बिजली, पानी, चिकित्सा की व्यवस्था संबंधित विभागों की होगी. वहीं मुख्य कार्यक्रम स्थल पर राष्ट्रीय ध्वज के लिए गार्ड ऑफ आर्नर, पुलिस जाप्ता व यातायात की समुचित व्यवस्था थानाधिकारी मकराना की रहेगी. सांस्कृतिक कार्यक्रम, मार्च पास्ट एवं शारीरिक व्यायाम प्रदर्शन मुख्य समारोह स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण शालीन एवं राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत हो. 


 



जिसको लेकर कार्यक्रम चयन हेतु तहसीलदार, ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी, प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मकराना की कमेटी गठित की गई है. कार्यक्रम के दौरान 10वीं बोर्ड व 12वीं बोर्ड परीक्षा में अधिक अंक प्राप्त करने वाले एवं 4 राज्य स्तरीय खेल कूद में भाग लेने वाले प्रतिभा वान छात्र-छात्राओं को प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया जाएगा. इस बैठक में तहसीलदार कुलदीप भाटी, बीसीएमओ डॉ नरेंद्र चौधरी, नगर परिषद के अशफाक अहमद, प्रधानाचार्य अब्दुल वहीद खिलजी आदि मौजूद रहे.