Merta: सेन समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर दिया गया निमंत्रण
Merta News : मंगलाना सैन उत्थान सेवा समिति 84 पट्टी परबतसर के तत्वावधान में 25 जनवरी को आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर समाज के पदाधिकारियों ने गांव-गांव जाकर समाज के लोगों को निमंत्रण दिया.
Merta : मंगलाना सैन उत्थान सेवा समिति 84 पट्टी परबतसर के तत्वावधान में 25 जनवरी को आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर समाज के पदाधिकारियों ने गांव-गांव जाकर समाज के लोगों को निमंत्रण दिया.
नारायणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विक्रम बिठवालिया ने कहा कि आज के बदलते परिवेश में बढ़ती महंगाई, व्यर्थ के आडम्बरों, खर्च व समय की मांग को ध्यान में रखते हुए कम से कम खर्च में शोभायात्रा व सनातन रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह योग्य जोड़ों को परिणय सूत्र में बांधने का सामूहिक विवाह सम्मेलन करवाने का संकल्प समाज कर रहा है.
विक्रम बिठवालिया ने कहा कि अजमेर के इस मांगलिक आयोजन में जिन विवाह योग्य लड़के-लड़कियों के सगाई संबंध हो गए हैं और इस वर्ष विवाह करना तय है. उन सभी अभिभावकों से इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में पंजीयन कराकर सामूहिक विवाह की यज्ञवेदी में आहुति देकर इस पूण्य कार्य में अपनी भागीदारी करने का कहा है.
साथ ही सभी कार्यकर्ताओं से सामुहिक विवाह में शादी करने के लिए अधिक से अधिक विवाह योग्य जोड़ों को तैयार करने को कहा. सेन समाज अजमेर जिलाध्यक्ष नाथूलाल सेन ने सामूहिक विवाह के सफल आयोजन को लेकर समाज के लोगों से चर्चा की.
विवाह सम्मेलन समिति अध्यक्ष अमरचंद परबतसर ने समस्त सेन बन्धुओं से भी आग्रह किया कि इस मांगलिक कार्य में सम्मिलित होकर अपना तन-मन-धन से सहयोग प्रदान कर आयोजन को सफल बनाएं. रियांबड़ी से धनराज सेन ने सभी विवाहित जोड़ों को अलमारी देने की घोषणा की.
इस दौरान कोषाध्यक्ष आनन्द सेन परबतसर, उप कोषाध्यक्ष राधेश्याम सेन मंगलाना, सत्यनारायण सेन, प्रकाश तंवर, धनराज सेन, पुष्कर राज सेन, बाबूलाल, ओमप्रकाश, श्रवणलाल, खींवराज सेन सहित समाज बंधु मौजूद थे.
REPORTER- DAMODAR INANIYA
खबरें और भी हैं...
राजस्थान की बहू का ब्यूटी कॉम्पिटिशन में छाया जादू, जीते ये अवॉर्ड
जयपुर में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, घूसखोरी के मामले में सात को पकड़ा, 40 लाख हुए बरामद
घूंघट से बिकनी तक का सफर तय करने वाली बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह ने की CM से मुलाकात, ये है खास वजह