Nagaur, Deedwana Hindi News: नागौर के डीडवाना शहर में बेहाल सफाई व्यवस्था आमजन के लिए बड़ी समस्या का कारण बन गया है,नगर पालिका प्रशासन उपखंड में नगर में सफाई व्यवस्था को लेकर एक्टिव नहीं है,


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शहर में जगह-जगह पड़े कचरे के ढेर से आमजन को परेशानी हो रही है.उपखंड के मुख्य बाजार की हालत इस कदर है कि लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है.कचरे के ढेर से आने वाली बदबू से पैदल चलने वाले लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है, लेकिन पालिका प्रशासन का सफाई व्यवस्था को लेकर ध्यान नही है.


डीडवाना उपखण्ड में सालासर प्राइवेट बस स्टैंड से लेकर रेल्वे स्टेशन तक तक सड़क किनारे पड़े कचरे के ढ़ेर को लेकर लोगों ने कई बार पालिका प्रशासन को अवगत करवाया पर पालिका प्रशासन की शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर गंभीर नहीं है.


पूर्व में डीडवाना उपखण्ड अधिकारी जीतू कुलहरी ने पुरानी पंचायत समिति सभागार में उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर पालिका प्रशासन को सफाई व्यवस्था के नाम पहले ही आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए थे. लेकिन डीडवाना उपखंड अधिकारी के आदेशों को भी धत्ता बताया जा रहा है.


ये भी पढ़ें- पुलिस कॉन्सटेबल के पदों पर भर्ती, 10 जुलाई आवेदन की लास्ट डेट