Nagaur : नागौरी बेलों का प्रसिद्ध वीर तेजाजी पशु मेले के आयोजन को लेकर शुक्रवार को पंचायत समिति सभागार में उपखण्ड अधिकारी बलवीर सिंह चौधरी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई. बैठक शुरू होते ही पशुपालकों ने अपनी पीड़ा अधिकारियों को बताई. पशुपालकों ने बताया की पशु मेले में लगने वाली जगह पर अतिक्रमण हो गया है ऐसे में अतिक्रमण मुक्त करवाने की कार्रवाई होनेी चाहिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किसानों ने कहा कि किसानों के तीन साल के बछड़े के बाहर ले जाने पर रोक लगा दी. जिससे मेले और पशुपालकों दोनों की दुर्गति हो गई. इस पर अधिकारियों ने जबाव दिया कि हाईकोर्ट की तीन साल के बछडों पर रोक है. किसानों ने कहा मेले में बिजली, पानी की समुचित व्यवस्था हो तथा यूपी, बिहार पशु ले जाने के लिए पशु व्यापारियों के लिए रेल की व्यवस्था की जाए. जिस पर अधिकारीयो ने कहा कि इसके लिए डीआरएम को पत्र लिखकर अवगत करवाया जाएगा .


मेले की रवानगी 3 सितम्बर को होगी



मेले की समुचित व्यवस्था की जानकारी देते हुए पशुपालन विभाग निदेशक डॉ ओमप्रकाश बुनकर ने बताया कि 26 अगस्त से मेले में चौकियों की स्थापना होगी, 30 अगस्त को विधिवत झण्डा रोहण के साथ मेले का शुभारंभ होगा. इसी दिवस सफेद चिट्ठी, 30 अगस्त से लेकर 2 सितंबर तक पशु प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे. 31 अगस्त से 1 सितम्बर (दोदिनों) तक पशु प्रतियोगिताएं आयोजित होगी. पारितोषिक वितरण 2 सितम्बर को होंगे . मेले की रवानगी 3 सितम्बर को की जाएगी. उन्होंने बताया कि मेले में लगनी वाली दुकानों की नीलामी प्रक्रिया 17 अगस्त से 18 अगस्त तक होगी. अन्य सफाई, पानी के ठेके 16 अगस्त को होंगे. पशुपालन विभाग के चिकित्सकों ने बताया मेले अस्थाई पुलिस चौकी, दवा खाना, अस्थाई एम्बुलैंस, समुचित रोशनी की व्यवस्था मेले की जायेगी.


यह भी पढ़ें...


डॉक्टर ने महिलाओं को बेहोश कर किया बलात्कार, हिडेन कैमरे से बनाए वीडियो