Nagaur news: रियाँबड़ी उपखण्ड मुख्यालय में अधिकमास को लेकर दो दिवसीय परंपरागत सप्त कोशी नगर परिक्रमा एक अगस्त पूर्णिमा से शुरू होगी. रियां बड़ी चारभुजा नाथ नगर परिक्रमा संघ के बैनर तले होनेवाली इस पदयात्रा में शामिल श्रद्धालु 2 दिन तक कस्बे के चारों ओर के हर मंदिर पर धोक लगाएंगे तथा वहां विशेष आरती का आयोजन होगा. इस परिक्रमा को लेकर उपखण्ड मुख्यालय के सदर बाजार स्थित चारभुजा मंदिर में तैयारियां को लेकर बैठक का आयोजन हुआ. इस परिक्रमा में इस बार अधिकारी-जनप्रतिनिधि सहित कई समाजों के प्रतिनिधि जगह-जगह नगर परिक्रमा में शामिल पदयात्रियों की आवभगत करेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

परिक्रमा संघ के पदाधिकारियों एडवोकेट रामकिशोर तिवाड़ी व श्यामसुंदर रुणवाल के साथ चारभुजा मन्दिर में इस परिक्रमा की तैयारियों को लेकर सभी सदस्यों से चर्चा की. परिक्रमा संघ पदाधिकारी एडवोकेट रामकिशोर तिवाड़ी ने बताया कि हर 3 वर्ष बाद अधिकमास में उपखण्ड मुख्यालय पर ग्रामीणों द्वारा दो दिवसीय नगर परिक्रमा का आयोजन किया जाता है. इसी के तहत इस बार 1 अगस्त पूर्णिमा को सुबह 6 बजे चारभुजा मंदिर में विशेष पूजा अर्चना के बाद परिक्रमा का पदयात्रा के रूप में शुभारंभ किया जाएगा. यहां से पदयात्रा रवाना होकर भगवानपुरा, , दासावास सरहद, करणी माता मंदिर होते हुए दोपहर तक बोलों का बेरा पहुंचेगी. 


यहां पदयात्रा में शामिल पदयात्री भोजन-पानी व दोपहर विश्राम कर सूरियास धूणा होते हुए रात्रि विश्राम के लिए जड़ाऊ कलां पहुंचेगी. अगले दिन सुबह माणकियावास, सैंसड़ा, ओमनाथजी का अखाड़ा, जैजासनी व बासनी लूणकरण होते हुए वापस उपखण्ड मुख्यालय स्थित चारभुजा मंदिर में समापन होगा. आयोजकों के अनुसार परिक्रमा में सैकड़ो श्रद्धालुओं के भाग लेने का अनुमान है. इस दौरान बैठक में कैलाशचंद लाहोटी, माणकचंद पाराशर, श्यामसुंदर रुणवाल,लक्ष्मीनारायण पाराशर प्रेम प्रकाश पुजारी,राजूराम माली, रामनिवास भाटी, मेघाराम माली,विनोद कुमार गौड़, रामेश्वर बल्देवा, बृजमोहन ठाडा, मिट्ठू लाल सोनी , रमेश पारीक रवि बडगूजर सहित श्रद्धालु मौजूद रहे.


यह भी पढ़े-  Cricket news: होने वाला हैं T-20 वर्ल्ड कप का आगाज़, जाने ये खास बातें