Nagaur news: राजस्थान के नागौर में मकराना शहर के मध्य से होकर गुजर रहे स्टेट हाईवे 2बी पर बस स्टैंड के समीप बिजली की समस्या से परेशान होकर सोमवार को नागरिकों ने जाम लगा दिया. जिसे करीब आधा घंटा बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत की समझाइश पर खोला गया. जानकरी के अनुसार शहर के बस स्टैंड के पीछे वार्ड संख्या 14 मदीना कॉलोनी में रविवार रात्रि से बिजली नहीं है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिजली से परेशान होकर वार्ड की महिलाओं व लोगों ने सोमवार दोपहर करीब 1 बजे बायपास रोड बस स्टैंड के पास जाम लगा दिया. जिससे दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गई. सूचना मिलने पर मकराना थाना के हेड कांस्टेबल मोहम्मद सईद मय पुलिस जाब्ता के मौके पर पहुंचे. उन्होंने लोगों को समझाया लेकिन लोग नहीं माने. इसकी जानकारी मिलने पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत भी मौके पर पहुंच गए. 


यह भी पढ़ें- छोटी सी फ्रॉक पहनकर क्लिनिक पहुंची Malaika Arora, फोटोज देख टेंशन में आए लोग


महिलाओं ने गैसावत को बताया कि करीब 3-4 महीने से वार्ड में बिजली का पॉवर कम तेज हो रहा है. जिससे उनके घरों में फ्रिज, कूलर, टीवी, पंखे सहित कई बिजली उपकरण जल चुके हैं. उन्होंने बताया कि बिजली विभाग को करीब 50 बार शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. उन्होंने बताया कि रविवार को पूरी रात्रि को बिजली नहीं आई, जिससे काफी परेशानी हुई है. 


ये सब जानकारी मिलने पर गैसावत ने बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन लगाकर समस्या का समाधान करने को कहा. साथ ही गौसावत ने लोगों को आश्वासन भी दिया. गैसावत के आश्वासन के बाद लोगों ने रास्ता खोल दिया. जिसके बाद रोड से लोगों का आना-जाना शुरू हो गया. गौरतलब है कि इन दिनों शहर में विद्युत विभाग द्वारा अघोषित कटौती लगातार की जा रही है जिससे शहर के अधिकांश लोगों में विद्युत विभाग के प्रति रोष व्याप्त है.