Nagaur Old Man Assaulted: थाना क्षेत्र के एक बुजुर्ग व्यक्ति के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. मारपीट में घायल बुजुर्ग को सरकारी अस्पताल लाया गया. जहां पर उसका उपचार किया गया. घटना लाडनूं थानाक्षेत्र के दताऊ गांव की बताई जा रही है. मारपीट में गंभीर घायल बुजुर्ग को लाडनूं बस स्टैंड से राहगीरों ने सरकारी अस्पताल पहुंचाया. दर्द से कहरा रहे बुजुर्ग व्यक्ति का सरकारी अस्पताल में इलाज किया गया. जानकारी मिलने के बाद लाडनूं थाने के हेड कांस्टेबल रामकुमार मौके पर पहुचें और घायल का इलाज करवाया. बुजुर्ग ने एक व्यक्ति पर मारपीट करने का आरोप भी लगाया है. पुलिस ने बताया कि घायल सावताराम पिता प्रभुराम निवासी (60) दताऊ गांव का निवासी है. उन्होंने बताया कि फिलहाल इस संबंध में कोई रिपोर्ट नहीं प्राप्त हुई है. अगर रिपोर्ट दी जाती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बस स्टैंड पर मिला था घायल बुजुर्ग
अस्पताल पहुंचाने वाले राहगीरों ने बताया कि बुजुर्ग बस स्टैंड पर पड़ा हुआ दर्द से कहरा रहा था. इस दौरान उनकी नजर पड़ी तो उसको सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर बुजुर्ग का प्राथमिक उपचार किया गया। जानकारी के अनुसार फिलहाल बुजुर्ग उपचारधीन है.

बुजुर्ग ने बताया पड़ोसी ने की मारपीट
इस बारे में बुजुर्ग सांवताराम ईशरावा ने बताते हुए अपने खेत पड़ोसी पर आरोप लगाते हुए कहा कि आपसी कहासुनी को लेकर उसके साथ साथ मारपीट की गई. बुजुर्ग ने बताया कि वह परिवार में अकेला है और उसके आगे पीछे कोई नहीं है. जिसका फायदा उठाकर उसके पड़ोसी ने उसके साथ मारपीट की. बुजुर्ग ने बताया कि वो खेत में पशुधन चला रहा था. इस दौरान उसके साथ लात घुसा से मारपीट की गई.


ये भी पढ़ें- Jhunjhunu Teacher Arrested : एसएस मोदी विद्या विहार के छात्र से मारपीट मामले में आरोपी शिक्षक गिरफ्तार, प्रिंसिपल से पुलिस करेगी पूछताछ


मारपीट के बाद वह अस्पताल में इलाज करवाने के लिए जैसे तैसे लाडनूं बस स्टैंड पहुंच गया था लेकिन हालत खराब होने के चलते वो बस स्टैंड से हॉस्पिटल तक नहीं पहुंच पाया और रास्ते में गिर गया. जहां से आसपास के लोगों की नजर पड़ी तो उसको राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया. पुलिस जानकारी के अनुसार इस संबंध में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है. पुलिस का कहना है कि अगर कोई रिपोर्ट दी जाती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.