Nawan: विधि कॉलेज से अध्यक्ष पद पर निर्वाचित धारा सिंह चौधरी पहुंचे पैतृक गांव, कही ये बड़ी बात
कुचामन में धारा सिंह चौधरी का कई स्थानों पर स्वागत और अभिनंदन किया गया. कुचामन में धारा सिंह चौधरी के आने की खुशी में निकाले गए जुलूस के दौरान जगह-जगह उनका स्वागत अभिनंदन किया गया.
Nawan: राजस्थान यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में विधि कॉलेज से अध्यक्ष पद पर निर्वाचित धारा सिंह ने अपने पैतृक गांव पहुंचने पर मीडिया से कहा कि यह मेरी नहीं बल्कि संघर्ष की जीत है. उन्होंने कहा कि इस बार के छात्र संघ के चुनाव में धन और बल की नहीं बल्कि संघर्ष की जीत हुई है.
धारा सिंह क्षेत्र के हरिपुरा गांव के निवासी हैं और उनकी स्कूली शिक्षा कुचामन में ही हुई है. कुचामन में धारा सिंह चौधरी का कई स्थानों पर स्वागत और अभिनंदन किया गया. कुचामन में धारा सिंह चौधरी के आने की खुशी में निकाले गए जुलूस के दौरान जगह-जगह उनका स्वागत अभिनंदन किया गया. गावड़ियां फार्म हाउस, किसान सर्किल,रामापीर गारमेंट, जीडी मॉल ,सहित कई स्थानों पर उनका भव्य स्वागत किया गया और विजय जुलूस निकाला गया जो भांवता होता हुआ उनके पैतृक गांव हरिपुरा में जाकर संपन्न हुआ.
ये भी पढ़ें- राजनीति में जो होता है वो दिखता नहीं, जो दिखता है वो होता नहीं- सचिन पायलट
ग्रामीण इलाकों में भी धारा सिंह चौधरी के प्रति लोगों में उत्साह देखते ही बन रहा था और ग्रामीणों ने भी विधि महाविद्यालय के नवनिर्वाचित अध्यक्ष दारा सिंह चौधरी का गर्मजोशी से स्वागत किया. कुचामन सिटी में मीडिया से रूबरू हुए धारा सिंह चौधरी ने कहा के अध्यक्ष पद का दायित्व संभालने के बाद वे महाविद्यालय के लिए कई कार्य करने की योजना बना रहे हैं. जिनमें प्रमुख रूप से महाविद्यालय क्षेत्र में ई रिक्शा संचालन लाइब्रेरी, कैंटीन और सीसीटीवी कैमरे लगवाना भी उनकी योजना में शामिल है.
नागौर जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
महेन्द्र बुरडक ने साफा बंधवाकर माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट किया. धारा सिंह चौधरी विधार्थियो से रूबरू हुए और कहा की निरन्तर मेहनत एवं कठिन संघर्ष से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस दौरान संस्था के प्रधानाचार्य मनोज कुमार , सुरेश कुमार, अशोक कुमार, देवम कुमावत, शिशपाल बायला.बबलेश लोरा, मुकेश रसाल पी. एम. यादव उपस्थित रहे.
Reporter- Hanuman Tanwar