Nagaur: PM मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन
नागौर के परबतसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़ा के तहत रक्तदान शिविर आयोजित .
Nagaur: नागौर के परबतसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर किले वाले बालाजी मंदिर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा शहर अध्यक्ष विष्णु मंधनिया ने बताया कि जिलाध्यक्ष गिरीराज पारीक के आह्वान पर पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया गया. आयोजित रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मानसिंह किनसरिया रहे. सेवा पखवाड़े के तहत सुबह 9 से शाम 3 बजे तक आयोजित रक्तदान शिविर में जयपुर से आई जन कल्याण ब्लड बैंक ने 506 यूनिट ब्लड स्टोर किया. वहीं रक्तदाताओं को युवा मोर्चा की तरफ से एक हेलमेट, तिरंगा व पत्र प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
भाजयुमो जिलाध्यक्ष गिरीराज पारीक ने बताया कि पीएम मोदी के जन्मदिवस को पूरे देशभर में भाजपा द्वारा सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है, उसी क्रम में भाजयुमो द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में करीब 506 यूनिट रक्त संग्रह हुआ, साथ ही रक्तदान शिविर में भाग लेने वाले रक्तदाताओं को एक हेलमेट व एक तिरंगा भेंट किया गया. पारीक ने बताया कि इंसान को समय समय पर रक्तदान करना चाहिए रक्तदान महादान है.
इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश सेन, भाजयुमो शहर अध्यक्ष विष्णु मानधनियां, भाजयुमो जिलाकोषाध्यक्ष मनीष रान्दड़, पूर्वपालिका अध्यक्ष भगवान बंग, रोहित सेन, दीपक गोयर, अजय राठी, अरविंद सांखला, रमाकांत पारीक, ईकबाल गौरी, गोपाल सोनी, पवन धुत, विजय छीपा, मयंक मंत्री, रमेश खंडेलवाल, अशोक मारोठिया, लालचंद गुर्जर, आशीष लखारा, मुकेश तंवर, महेश पाराशर, रमेश बंजारा, हरीश बंजारा, शंकर लाल सैनी, पियुष भार्गव, सुशील प्रजापत,बजरंग सैनी, रामावतार शर्मा, जनसेवक डी के राठी सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें.
Reporter - Hanuman Tanwar
नागौर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: